मेरठ: बैंक अधिकारी की हत्या की साजिश रचने वाला मैनेजर फरार, तीन बदमाश गिरफ्तार

बैंक के करोड़ों के लोन घोटाले की जांच कर रहे अधिकारी पर हमला, पुलिस ने तमंचे किए बरामद
 
मेरठ में इंडियन ओवरसीज बैंक के विजिलेंस अधिकारी जितेंद्र कुमार पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से हमले में इस्तेमाल किए गए तमंचे भी बरामद किए हैं।READ ALSO:-मेरठ: किठौली में शराब की दुकान के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, बच्ची के एक्सीडेंट के बाद फूटा गुस्सा

 

पुलिस की जांच में पता चला है कि इस हमले की साजिश बैंक के ही एक मैनेजर मनोज कुमार ने रची थी। मनोज कुमार, जो इंडियन ओवरसीज बैंक की सहारनपुर स्थित घंटाघर और मंगलपांडे नगर शाखा में मैनेजर के पद पर तैनात था, ने अपने ही बैंक के विजिलेंस और ऑडिट अधिकारी जितेंद्र कुमार की हत्या की योजना बनाई थी। जितेंद्र कुमार बैंक के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय रोड स्थित मुख्य कार्यालय में विजिलेंस और ऑडिट अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। 

 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मनोज कुमार ने जितेंद्र कुमार पर अपने पक्ष में रिपोर्ट देने का दबाव बनाया था। जब जितेंद्र कुमार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो मनोज कुमार ने उन्हें रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसी साजिश के तहत 24 फरवरी को बिजली बंबा बाईपास पर जितेंद्र कुमार पर हमला करवाया गया। फिलहाल, इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता मनोज कुमार फरार है, और मेरठ पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि मनोज कुमार के ठिकाने के बारे में जानकारी मिल सके।