मेरठ : खाया-पिया फिर दोस्त को हथौड़े से अनगिनत वार कर मार डाला, यूट्यूब से वीडियो देख रची हत्या की साजिश

मेरठ के कंकरखेड़ा के रोहटा रोड स्थित वर्णिका स्टेट कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय किशोर ने अपने दोस्त अभिनव (17) की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर छात्र का शव गढ़ रोड स्थित ट्यूबवेल के पास से बरामद कर लिया है।
 
मेरठ में किराना व्यापारी के इकलौते बेटे की हत्या को लेकर पूरे दिन लोगों में गुस्सा रहा। पोस्टमार्टम के बाद शव को एंबुलेंस में ले जाकर पहले रोहटा रोड पर जाम लगाया। पुलिस ने यातायात परिवर्तित किया। फिर डेढ़ घंटे तक दिल्ली-दून हाईवे जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों का आरोप है कि किशोर अकेले हत्या नहीं कर सकता। वारदात में उसके पिता, प्रेमिका और दोस्त शामिल हैं। READ ALSO:-रिश्ते हुए तार-तार : बिजनौर में मकान विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला

 

एसपी सिटी ने आश्वासन दिया कि फुटेज देखने के बाद घटना में अन्य आरोपियों को भी फंसाया जाएगा। पुलिस ने आरोपी छात्र की शिनाख्त पर काली नदी के पास से शव बरामद किया। जांच में पता चला कि मृतक ने आरोपी छात्र की प्रेमिका का अश्लील वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया था और उस पर कमेंट भी किया था। 

 

काफी देर तक गुमराह करता रहा 
आरोपी किशोर थाने में पुलिस को पांच घंटे तक गुमराह करता रहा। वह पुलिस के हर सवाल का बेखौफ होकर जवाब दे रहा था। उसे देखकर पुलिस भी नहीं समझ पा रही थी कि वह किसी की हत्या कर सकता है। सर्विलांस सेल में एक के बाद एक उससे सवाल पूछे गए। तब वह टूट गया और उसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। 

 


वह उसके लिए जान दे सकता है और जान ले सकता है। अपनी महिला मित्र की अश्लील फोटो और वीडियो देखने के बाद अभिनव ने भद्दा मजाक किया था। तभी से उसने ठान लिया था कि अभिनव को रास्ते से हटाना है। इसके लिए आरोपी ने यूट्यूब पर क्राइम से जुड़े वीडियो देखे। वीडियो में हथौड़े से हत्या की बात सामने आई थी। फिर आरोपी ने घर के अंदर हथौड़ा ढूंढा और बैग में रख लिया। 

 

अभिनव उसकी महिला मित्र की वीडियो और फोटो किसी और को दे सकता था आरोपी ने बताया कि उसे डर था कि अभिनव अपनी महिला मित्र की वीडियो और फोटो किसी और को दे सकता है। इसलिए उसने हत्या करना जरूरी समझा। पूछताछ के बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया। उसने यह भी कहा कि उसे कोई पछतावा नहीं है। वह अपनी महिला मित्र के लिए इतना तो कर ही सकता है। 

 

ट्यूबवेल पर कपड़े धोए और बाजार से नए खरीदे अभिनव के सिर पर हथौड़ा मारने के दौरान आरोपी के कपड़े खराब हो गए। फिर उसने पास के ट्यूबवेल पर अपने कपड़े धोए। उन्हें पहनकर वह गढ़ रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट गया। वहां से उसने अन्य कपड़े खरीदे। नए कपड़े पहनकर वह घर लौटा। 

 

इसके बाद वह अभिनव के पिता की दुकान पर गया और परिवार का हालचाल जानने लगा। इतना ही नहीं वह परिवार के साथ अभिनव को तलाशने का नाटक भी करने लगा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मृतक की स्कूटी और 4400 रुपये बरामद किए हैं। यह रकम अभिनव का मोबाइल बेचकर जुटाई गई थी।

 

वीडियो कॉल पर महिला मित्र से करता था बात
आईटी की तैयारी कर रहा आरोपी किशोर पढ़ाई में रुचि नहीं रखता था। बल्कि वह किताब पढ़ने के बहाने अपनी महिला मित्र का वीडियो देखता था। वह अपनी महिला मित्र से लगातार वीडियो कॉल पर बात भी करता था। उसे डर था कि वीडियो के आधार पर अभिनव उसकी महिला मित्र को भी अपने प्रेम जाल में फंसा सकता है। इसके बाद से ही वह अंदर ही अंदर अभिनव से नफरत करने लगा था। लेकिन बाहर वह उससे दोस्ती का नाटक करता था। अभिनव को दोस्ती के इसी जाल में फंसाकर वह उसे काली नदी ले गया, जहां उसकी हत्या कर दी।