रिश्ते हुए तार-तार : बिजनौर में मकान विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला
बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है। धौलागढ़ गांव में नए मकान को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
Dec 30, 2024, 13:26 IST
|
बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक खौफनाक मामला सामने आया है। धोलागढ़ गांव में नए मकान को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।। सूचना मिलने पर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया। कुछ देर की मशक्कत के बाद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। घटना के पीछे मकान को लेकर विवाद बताया जा रहा है। READ ALSO:-1 जनवरी 2025 से UPI के इस नियम में होगा बदलाव! RBI ने ट्रांजेक्शन और वॉलेट पेमेंट से जुड़े नए नियम को दी मंजूरी
बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव धौलागढ़ में विनेश का अपने छोटे भाई मोहित से नए बने मकान को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। रविवार रात नौ बजे दोनों भाइयों में इसी बात को लेकर फिर विवाद हो गया। विनेश ने मोहित पर चाकू से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ हमले से मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ ही देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) December 29, 2024
थाना नूरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धोलागढ दो सगे भाइयो के मध्य हुए झगडे में छोटे भाई मोहित की मृत्यु हो जाने व स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बिजनौर की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/FupRdWMIG8
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण राम अर्ज भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
कुछ ही देर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि घटना रात 9 बजे की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसका अपने भाई से नए बने मकान को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस आरोपी से और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।