मेरठ : शिक्षक को घर में बंधक बनाकर लूट करने का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल; 2 पहले से ही गिरफ्तार
मेरठ में शिक्षिका के घर से 40 लाख रुपये की लूट का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। मेडिकल थाना क्षेत्र में 10 जनवरी को हुई इस वारदात में बदमाशों ने शिक्षक रविंद्र अग्रवाल की 15 वर्षीय बेटी को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की थी।
Jan 13, 2025, 17:07 IST
मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े शिक्षक रविंद्र अग्रवाल और वंदना अग्रवाल के घर में घुसकर 40 लाख की लूट को अंजाम दिया। आपको बता दें कि मेरठ में रविवार को पुलिस ने शिक्षक को घर में बंधक बनाकर डकैती में शामिल आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। READ ALSO:-मेरठ: 'मृत्यु के बाद आत्मा कहां जाती है' यह खोजते हुए छात्र ने की आत्महत्या, खुद को गोली मारने से पहले गरुड़ पुराण भी पढ़ीं
बता दें कि थाना मेडिकल क्षेत्र में रविवार को पुलिस की डकैती कांड के तीसरे आरोपी नीशू से मुठभेड़ हो गई। आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में पुलिस की गोली आरोपी नीशू के पैर में लग गई।
इस कार्य के लिए साहसी अनन्या को पुलिस की ओर से एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने सम्मानित किया। वहीं, क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने भी बहादुर बेटी को सम्मानित किया।
सीओ अभिषेक तिवारी का कहना है कि दो आरोपियों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। एक आरोपी नीशू फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने आरोपी को घेरकर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का इलाज कराया जा रहा है।