मेरठ: 'मृत्यु के बाद आत्मा कहां जाती है' यह खोजते हुए छात्र ने की आत्महत्या, खुद को गोली मारने से पहले गरुड़ पुराण भी पढ़ीं
मेरठ के नौवीं क्लास के छात्र ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने यूट्यूब और गूगल पर सर्च किया कि आत्महत्या करने के बाद क्या होता है। आत्मा कहां जाती है, आत्महत्या करने पर क्या सजा मिलती है। इसके अलावा उसने गरुड़ पुराण से जुड़ी बातें पढ़ीं।
Jan 13, 2025, 16:36 IST
|
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित अपेक्स कॉलोनी में शनिवार रात नौवीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली। मूल रूप से बुलंदशहर के एक गांव निवासी छात्र ने कनपटी पर देसी तमंचा लगाकर खुद को गोली मार ली। पुलिस जांच में पता चला है कि छात्र ने मां और बड़े भाई द्वारा बुरी संगति करने पर डांटने पर आत्महत्या की है। इससे पहले छात्र ने अपने मोबाइल पर गूगल और यूट्यूब पर गरुड़ पुराण और मृत्यु के बाद क्या होता है सर्च किया था। छात्र के इस आत्मघाती कदम से परिवार सदमे में है। READ ALSO:-UP : होटल में 7 घंटे तक डॉक्टर डिजिटल अरेस्ट, किया ब्रेनवॉश, असली पुलिस बचने पहुंची तो बोला-तुम फ्रॉड हो, जानिए कैसे डूबने से 50 लाख रुपए?
मूल रूप से बुलंदशहर के एक गांव निवासी महिला मेडिकल कॉलेज में नर्स है। करीब एक साल पहले उसके पति की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। परिवार जागृति विहार में किराए के मकान में रहता था। छह महीने पहले उन्होंने अपेक्स कॉलोनी में मकान खरीदा था। वह यहां अपने 17 वर्षीय बड़े बेटे और नौवीं कक्षा के छोटे बेटे के साथ रह रही थी। शनिवार रात करीब 8 बजे नर्स की ड्यूटी खत्म होने पर बड़ा बेटा उसे मेडिकल कॉलेज से बाइक पर घर लेकर आया। उस समय छात्र घर की बालकनी में खड़ा था।
मां और भाई को आता देख वह कमरे में चला गया। छात्र ने बंदूक अपनी कनपटी पर लगाकर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर मां और भाई कमरे की तरफ दौड़े, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। कमरे में छात्र लहूलुहान मिला। खिड़की तोड़कर कमरे में दाखिल हुए तो छात्र लहूलुहान पड़ा था। पड़ोसियों की मदद से परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली और शव को मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने मौके से तमंचा भी बरामद कर लिया है।
छह माह पहले तक मामा के पास रहता था छात्र परिजनों के मुताबिक छह माह पहले तक छात्र बुलंदशहर जिले में मामा के पास रहता था। दादी की मौत के बाद वह अपनी मां और भाई के पास आकर रहने लगा था। वह गढ़ रोड पर काली नदी के पास स्थित एक स्कूल में पढ़ता था। बड़ा भाई इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। पुलिस के मुताबिक छात्र कुछ समय से बुरी संगत में रहने लगा था। जिस पर उसकी मां और भाई ने उसे सख्ती से डांटा था।
परिवार में एक साल में तीन मौतों से परिवार गहरे दुख में है। नर्स के पति की एक साल पहले मौत हो गई थी। इसके छह महीने बाद सास की भी मौत हो गई। अब छोटे बेटे ने आत्महत्या कर ली। उसकी मौत के बाद नर्स और उसका बड़ा बेटा गमगीन हो गए।
छात्र की मौत की खबर जैसे ही उसके पैतृक गांव पहुंची तो वहां से परिजन भी मेरठ आ गए। मां और भाई रोते हुए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो परिजनों ने उन्हें शांत कराकर बुलंदशहर भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद रात में ही शव पैतृक गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। बड़े भाई ने मुखाग्नि दी।
पुलिस ने बताया कि परिजनों ने छात्र को बुरी संगत में पड़ने पर डांटा था और उसकी बुलेट बाइक भी बेच दी थी। यह बाइक छात्र को काफी प्रिय थी। वह बाइक बेचने की वजह से भी नाराज था।
सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि छात्र ने परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर आत्महत्या की है। जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।