UP : होटल में 7 घंटे तक डॉक्टर डिजिटल अरेस्ट, किया ब्रेनवॉश, असली पुलिस बचने पहुंची तो बोला-तुम फ्रॉड हो, जानिए कैसे डूबने से 50 लाख रुपए?

ठग ने कहा, 'सुनो... नरेश गोयल ने तुम्हारे आधार कार्ड का इस्तेमाल करके मुंबई में 500 करोड़ रुपए की ठगी की है। कॉल मत काटना, सीबीआई तुम्हारे घर के पास पहुंच गई है। तुम हमारी निगरानी में हो। किसी से बात मत करना। बस दिए जा रहे निर्देशों का पालन करो।'
 | 
BLY
उत्तर प्रदेश के बरेली में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब फिर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, लेकिन इस बार बरेली एसपी मानुष पारीक ने ठगी होने से पहले ही उसे बचा लिया। एक डॉक्टर को साइबर ठगों ने डिजिटली गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं, डिजिटली गिरफ्तार कर ठग डॉक्टर से 50 लाख रुपये ठगने की फिराक में थे। READ ALSO:-मेरठ : पुलिस भर्ती में डॉक्टर ने सीना छोटा बताकर मांगे पैसे, कांस्टेबल भर्ती में मेडिकल पास कराने के लिए अभ्यर्थी से मांगे 50 हजार, चिकित्‍सक पर FIR

 

दरअसल यह मामला बरेली जिले के थाना बारादरी क्षेत्र का है। यहां एक डॉक्टर नजबुल हसन अचानक घर से अपनी बैंक पासबुक और जरूरी दस्तावेज साथ लेकर गायब हो गए। जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता होने लगी। उसके बाद डॉक्टर के भतीजे ने एसपी सिटी मानुष को सूचना दी। तुरंत एसपी सिटी ने उनका नंबर सर्विलांस पर लगाने के लिए दिया। उसके बाद डॉक्टर की लोकेशन एक होटल में मिली. एसपी सिटी पुलिस के साथ होटल पहुंचे। पुलिस ने वहां पहुंचकर देखा तो डॉक्टर डिजिटली गिरफ्तार हो चुके थे। 

 


लोकेशन ट्रेस की गई 
शनिवार को इमरान खान ने एसपी सिटी मानुष पारीक को सूचना दी कि फाइक एन्क्लेव में रहने वाले उनके चाचा डॉ. नजबुल हसन किसी से फोन पर बात कर रहे थे। बात करने के बाद वह घर आए और बैंक संबंधी कागजात लेकर स्कूटर से कहीं चले गए। तब से नजबुल फोन नहीं उठा रहे हैं। एसपी सिटी ने बारादरी इंस्पेक्टर को डॉक्टर की लोकेशन ट्रेस करने का जिम्मा सौंपा। 

 

होटल में लिया कमरा 
पुलिस ने डॉक्टर के भतीजे और बेटी से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर के पास किसी का फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा था कि उनके आधार कार्ड का हवाला कारोबार में इस्तेमाल हो रहा है। उसी आधार पर कार्रवाई की गई और होटल पहुंचे। होटल पहुंचने पर डॉक्टर ने अंदर से दरवाजा खोलने से मना कर दिया। क्योंकि साइबर ठग नजबुल को दरवाजा न खोलने की हिदायत दे रहे थे। नजबुल ने व्यस्त होने की बात कहकर दरवाजा खोलने से मना कर दिया। हालांकि काफी प्रयास के बाद होटल में आग लगने की बात कहकर दरवाजा खुलवाया गया। 

 SONU

पुलिस को गलत समझा 
साइबर ठगों ने उसका ब्रेनवॉश कर दिया था। वह असली पुलिस को गलत मानकर विरोध कर रहा था, जबकि वह साइबर जालसाजों को ही असली पुलिस समझ रहा था। पुलिस को देखते ही वह कहने लगा कि तुम सब जालसाज हो। 

 

साइबर जालसाजों ने उससे कहा था कि उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल नरेश गोयल और उसके पार्टनर ने मुंबई में हवाला कारोबार के लिए किया है। इसकी जांच आरबीआई और सीबीआई कर रही है। मामले को लेकर एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि डॉक्टर साइबर ठगी का शिकार हो रहे थे। डॉक्टर 50 लाख रुपये की ठगी से बच गए हैं। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।