मेरठ : लखनऊ और बरेली जाना हुआ महंगा! किराए में हुई बढ़ोतरी, जानिए मुरादाबाद के किराए में कितना अंतर....

गढ़ मुक्तेश्वर मेले के लिए रोडवेज 8 से 16 नवंबर तक 100 बसों का संचालन करेगा। भीड़ को देखते हुए ये बसें 24 घंटे में 10 चक्कर लगाएंगी। मेले के चलते बसों के रूट डायवर्ट किए गए हैं, जिससे लखनऊ और बरेली का किराया बढ़ गया है। लखनऊ का किराया 725 से बढ़कर 772 रुपये, मुरादाबाद का 198 से 246 रुपये और बरेली का 349 से 396 रुपये हो गया है।
 
गढ़ मुक्तेश्वर मेले के लिए रोडवेज 100 बसों का संचालन करेगा। ये बसें बुधवार से संचालित होंगी और 16 नवंबर तक चलेंगी। आमतौर पर आगरा और बरेली जाने वाली बसें गढ़ होकर जाती हैं। रूट डायवर्ट होने से लखनऊ का किराया 47 रुपये और बरेली का किराया भी 47 रुपये बढ़ जाएगा। READ ALSO:-अहमदाबाद में मेरठ निवासी MBA छात्र की हत्या, नम आंखों से हुआ अंतिम संस्कार, रो-रोकर बेसुध मां कह रही, डंडे से मारते तो इलाज करवा लेते

 

सोहराब गेट डिपो के प्रभारी आसिफ ने बताया कि मेले में जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए गढ़ के लिए कुल 100 बसें रिजर्व की गई हैं। ये बसें 24 घंटे के अंतराल में 10 चक्कर लगाएंगी। मेले की भीड़ के चलते बुधवार से बसों का रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा। 

 

कितना है किराया? मेरठ से मुरादाबाद जाने वाली बसें मवाना, मीरापुर, बिजनौर, धामपुर होकर जाएंगी। मेरठ से बुलंदशहर, संभल जाने वाली बसें किठौर, गुलावठी, नरौरा होकर जाएंगी। लखनऊ जाने वाली बसों का सामान्य किराया 725 रुपये है। 

 

बसों के परिवर्तित मार्ग से 50 किलोमीटर अधिक चलने के कारण यह किराया 772 रुपये हो जाएगा। मुरादाबाद का किराया 198 रुपये से बढ़कर 246 रुपये और बरेली का किराया 349 रुपये से बढ़कर 396 रुपये हो जाएगा।