अहमदाबाद में मेरठ निवासी MBA छात्र की हत्या, नम आंखों से हुआ अंतिम संस्कार, रो-रोकर बेसुध मां कह रही, डंडे से मारते तो इलाज करवा लेते

 मेरठ के कारोबारी पंकज जैन के इकलौते बेटे प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में हत्या कर दी गई। छात्र का शव मंगलवार सुबह मेरठ पहुंचा। शव देखकर उसकी मां बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो वह बार-बार प्रियांशु का नाम पुकार रही थी।
 | 
JAIN
मेरठ के एमबीए छात्र प्रियांशु जैन की रविवार रात अहमदाबाद में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मंगलवार को जब उसका शव मेरठ पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने नम आंखों से प्रियांशु जैन का अंतिम संस्कार कर दिया है। प्रियांशु का परिवार अब हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है। अहमदाबाद पुलिस ने हत्या के आरोपियों का स्केच भी जारी किया है।READ ALSO:-UP : कार से आए बदमाशों ने ढाबे पर चाय पी रहे बुजुर्ग का दिनदहाड़े किया अपहरण, कार में डाला और भाग गए; देखें किडनेपिंग का LIVE VIDEO

 

प्रियांशु जैन की मां बार-बार बेहोश हो जाती है। वह बार-बार रोते हुए कहती है कि उसे उसके बेटे को चाकू नहीं मारना चाहिए था, उसे डंडे से पीटना चाहिए था, थप्पड़ मारना चाहिए था, कम से कम वह नहीं मरता। यह बार-बार कहते-कहते वह बेहोश हो जाती है।

 

प्रियांशु जैन की बड़ी बहन गीतिका ने बताया कि आखिरी बार जब उसकी भाई से बात हुई थी, तब वह अपने दोस्त के साथ सूट सिलवाने गया हुआ था। उसके बाद उसके दोस्त का फोन आया था। उसका भाई पढ़ाई में भी काफी अच्छा था। अहमदाबाद पुलिस ने काफी मदद की है। उन्होंने आरोपी का स्केच भी बनाया है। हम चाहते हैं कि आरोपी जल्द पकड़ा जाए।

 ETV Bharat

बोपल थाने के पीआई बीटी गोहिल ने इस मामले में बताया कि, हमने 450 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और आरोपियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मृतक के दोस्त द्वारा दी गई पहचान के आधार पर आरोपियों का स्केच जारी किया गया है। सभी से अपील है कि स्केच से मिलता-जुलता कोई व्यक्ति दिखे तो पुलिस को सूचना दें। 

 Image

आपको बता दें कि मेरठ के थाना पल्लवपुरम के तिरुपति गार्डन कॉलोनी निवासी एमबीए के छात्र प्रियांशु जैन (24) की बाइक में टक्कर लगने के बाद कार सवारों ने गुजरात के अहमदाबाद में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। प्रियांशु अहमदाबाद के मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन में पढ़ाई कर रहा था। प्रियांशु की मौत की खबर मिलते ही उसके पिता, जीजा और बहन अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए थे। 

 

पल्लवपुरम लावड़ रोड स्थित तिरुपति गार्डन कॉलोनी में पंकज जैन अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी रीनू जैन, बड़ी बेटी गीतिका जैन और बेटा प्रियांशु उनके साथ रहते थे। पंकज का शारदा रोड पर रॉक्सी इंडस्ट्रीज नाम से ट्रैक्टर स्पेयर पार्ट्स का शोरूम है। पत्नी रीनू गृहिणी हैं। बेटी गीतिका की हाल ही में शादी हुई है। वह गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में कर्मचारी है। पंकज जैन के बेटे प्रियांशु जैन ने दो साल पहले अहमदाबाद के कॉलेज में एमबीए में एडमिशन लिया था।

 

प्रियांशु के मामा राजीव गोयल ने बताया कि प्रियांशु दिवाली की छुट्टियों में मेरठ आया था। दिवाली मनाने के बाद वह चार नवंबर को कॉलेज चला गया था। रविवार दोपहर प्रियांशु ने अपने परिजनों से फोन पर बात की थी और बताया था कि वह जल्द ही घर आ जाएगा। राजीव गोयल ने बताया कि रविवार रात प्रियांशु अपने दोस्त पृथ्वीराज परीक्षित दास महापात्रा के साथ बाइक से एक बेकरी पर केक खरीदने गया था। केक खरीदने के बाद दोनों छात्र बाइक से अपने हॉस्टल लौट रहे थे।

 

बोपल चौराहे के पास उनकी बाइक एक कार से टकरा गई। इस बात पर दोनों पक्षों में कुछ कहासुनी के बाद प्रियांशु अपने दोस्त के साथ आगे निकल गया, लेकिन कार सवारों ने करीब 200 मीटर तक उसका पीछा किया और ओवरटेक कर बाइक रुकवा ली। इसके बाद कार सवार युवकों ने प्रियांशु और पृथ्वीराज पर चाकुओं से कई वार किए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कार समेत मौके से फरार हो गए। पुलिस की मदद से घायल प्रियांशु और उसके दोस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अहमदाबाद पुलिस ने परिजनों को फोन पर सूचना दी। 

 KINATIC

राजीव गोयल के मुताबिक प्रियांशु और उसके दोस्त पृथ्वीराज का जल्द ही कैंपस प्लेसमेंट के तहत अहमदाबाद में एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंटरव्यू होना था। इंटरव्यू के लिए नया सूट सिलवाने के लिए दोनों अपने दोस्त की बाइक पर दर्जी के पास भी गए थे। प्रियांशु को सफल इंसान बनाने के लिए इतनी दूर पढ़ाई के लिए भेजा गया था। किसी को अंदाजा नहीं था कि दिवाली के कुछ दिन बाद ही उन्हें ऐसी दुखद खबर मिलेगी।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।