UP : कार से आए बदमाशों ने ढाबे पर चाय पी रहे बुजुर्ग का दिनदहाड़े किया अपहरण, कार में डाला और भाग गए; देखें किडनेपिंग का LIVE VIDEO
उत्तर प्रदेश के मथुरा में उस समय सनसनी फैल गई जब दिनदहाड़े एक बुजुर्ग को तमंचे के बल पर ऑल्टो कार से फिल्मी अंदाज में अगवा कर लिया गया। जब आसपास के लोगों ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर लोगों को डरा दिया। इस दौरान दिनदहाड़े अपहरण का लाइव वीडियो भी सामने आया है।
Updated: Nov 12, 2024, 23:22 IST
|
उत्तर प्रदेश के मथुरा के जैत थाना क्षेत्र के राल इलाके में मंगलवार की सुबह तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक ढाबे पर चाय पी रहे बुजुर्ग का अपहरण कर लिया. बताया जा रहा है कि उनके नाम करोड़ों की जमीन है। दिनदहाड़े किए गए इस अपहरण का लाइव वीडियो भी सामने आया है। क्योंकि जिस वक्त बुजुर्ग का अपहरण हुआ, उस वक्त यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। READ ALSO:-UP : SDM की गाड़ी पर बार गर्ल का अश्लील डांस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक सफेद रंग की कार से तीन युवक उतरते हैं और ढाबे पर चाय पी रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग को जबरन उठाकर कार में बैठा लेते हैं और वहां से भाग जाते हैं। वहीं, जब अपहरणकर्ताओं को रोकने की कोशिश की जाती है तो वे फायरिंग शुरू कर देते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, अपहृत 60 वर्षीय बुजुर्ग का नाम सुमेर सिंह है।
@khabreelal_news UP के मथुरा में उस समय सनसनी फैल गई जब दिनदहाड़े बुजुर्ग को तमंचे के बल पर ऑल्टो कार से फिल्मी अंदाज में अगवा कर लिया गया। आसपास के लोगों ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर लोगों को डरा दिया। इस दौरान दिनदहाड़े अपहरण का लाइव वीडियो भी सामने आया है। pic.twitter.com/bLCY5yAcbD
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) November 12, 2024
बुजुर्ग के अपहरण में जमीन विवाद सुमेर सिंह राल के रहने वाले हैं, जो सुबह अपने घर के पास ही एक ढाबे पर चाय पीने गए थे और वहीं से उनका अपहरण कर लिया गया। अपहरण की सूचना जब पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस मामले के बारे में जब पुलिस से पूछा गया तो सीओ सदर ने बताया कि इस अपहरण के पीछे पारिवारिक विवाद हो सकता है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के अपहरण में जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है।
क्या कहा सुमेर सिंह के भाई ने?
हालांकि अभी जांच चल रही है, उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि मामला क्या है। बुजुर्ग सुमेर सिंह के भाई ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हर रोज की तरह जब वह सुबह चाय पीने के लिए ढाबे पर गए थे, तभी एक सफेद रंग की ऑटो गाड़ी आई और उसमें से तीन युवक उतरे, उन्होंने नकाब पहना हुआ था। हमने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हम पर फायरिंग कर दी। तब हमने जैसे तैसे करके अपनी जान बचाई।
हालांकि अभी जांच चल रही है, उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि मामला क्या है। बुजुर्ग सुमेर सिंह के भाई ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हर रोज की तरह जब वह सुबह चाय पीने के लिए ढाबे पर गए थे, तभी एक सफेद रंग की ऑटो गाड़ी आई और उसमें से तीन युवक उतरे, उन्होंने नकाब पहना हुआ था। हमने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हम पर फायरिंग कर दी। तब हमने जैसे तैसे करके अपनी जान बचाई।