मेरठ : शराब पीने के लिए पैसे नहीं मिले तो पिता ने बेटी पर फेंका तेजाब, पत्नी पर किया हथौड़े से हमला, आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

 मेरठ के लिसाड़ी गेट में शराबी पति की नई करतूत सामने आई है। आरोपी पति अपनी पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगता है। पत्नी उसे शराब पीने के लिए पैसे नहीं देती है तो आरोपी पति अपनी ही बेटी को तेजाब से नहलाने की धमकी दे रहा है। 
 
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी और बेटी पर हमला कर दिया। आरोप है कि पति शराब के लिए पत्नी से पैसे मांगता है। बुधवार देर रात पति ने फिर पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगे। मना करने पर उसने बेटी पर तेजाब फेंक दिया। हालांकि बेटी बाल-बाल बच गई। पत्नी ने विरोध किया तो उसने हथौड़े से हमला कर दिया। इस हमले में पत्नी घायल हो गई है। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है। READ ALSO:-OMG! नौकरानी आटे में पेशाब मिलाकर गूंथ रही थी, मालकिन ने गंदी और शर्मनाक हरकत का वीडियो बनाकर किया वायरल

 

अहमदनगर निवासी तबस्सुम ने बताया कि उसका पति आस मोहम्मद शराब पीने का आदी है। तबस्सुम का आरोप है कि उसका पति उससे शराब पीने के लिए हर रोज पैसे मांगता है। गुरुवार देर रात पति नशे में धुत होकर घर पहुंचा और उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। READ ALSO:-गाजियाबाद : पेशाब से आटा गूंथकर खाना बनाने वाली नौकरानी ने सुनाई नापाक कहानी-पुलिस के सामने खोला खाने में पेशाब मिलाने का राज

 

पीड़िता ने बताया कि जब उसने अपने पति आस मोहम्मद को शराब के लिए पैसे देने से मना किया तो वह शौचालय में रखी तेजाब की बोतल लेकर आया और अपनी ही बेटी पर फेंक दिया। बेटी बाल-बाल बच गई। जब उसने पति का विरोध किया तो उसने हथौड़े से उस पर हमला कर दिया। आरोपी के हमले में तबस्सुम का हाथ जख्मी हो गया। 

 

पीड़िता ने देर रात थाने पहुंचकर अपने आरोपी पति के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी सुभाष चंद्र गौतम ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।