OMG! नौकरानी आटे में पेशाब मिलाकर गूंथ रही थी, मालकिन ने गंदी और शर्मनाक हरकत का वीडियो बनाकर किया वायरल
गाजियाबाद में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक नौकरानी बिजनेसमैन के घर के किचन में टॉयलेट करते हुए पकड़ी गई। एक महिला ने अपनी नौकरानी पर मूत्र मिलाकर आटा गूंथने और उसकी रोटियां बनाकर खिलाने का आरोप लगाया है। वह बर्तनों में टॉयलेट करती थी। बिजनेसमैन का पूरा परिवार का बीमार रहने लगा। शक हुआ तो उन्होंने चुपचाप अपने मोबाइल का कैमरा ऑन करके किचन में रख दिया।
Oct 16, 2024, 13:16 IST
|

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक नौकरानी का गंदा और शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ है। घटना क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की है। महिला ने अपनी नौकरानी पर आटे में पेशाब मिलाकर उसकी रोटियां बनाकर खिलाने का आरोप लगाया है। नौकरानी की इस हरकत का मालकिन ने वीडियो बना लिया, जिसे उसने पुलिस को भी सौंप दिया। लिखित शिकायत और वीडियो के आधार पर नौकरानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। Read also:-जिम में ऐसे भी आ सकती है मौत! ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए गिरा कारोबारी, CPR भी नहीं आया काम, देखें Video....
एसीपी वेव सिटी लिपि नगाइच ने मामले की पुष्टि की और मीडिया को भी मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। नौकरानी से पूछताछ कर उसका पक्ष जाना जाएगा और देखा जाएगा कि आरोपों में कितनी सच्चाई है? इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#Ghaziabad का यही वीडियो है जो भरोसे का कत्ल करते है।घरेलू सहायिका का ये वीडियो सामने आया है। इसी पर FIR हुई है। शांतिभंग में जेल भेजने की कार्यवाई हुई है। https://t.co/Gy5Nx928uD pic.twitter.com/CwWaO6mJNN
— Lokesh Rai (@lokeshRlive) October 16, 2024
रसोई में मोबाइल छिपाकर बनाया वीडियो
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है। इसमें पीड़िता ने बताया है कि उसने एक नौकरानी रखी हुई है। उसका नाम रीना है। वह करीब 8 साल से उनके घर में खाना बनाने और साफ-सफाई का काम कर रही है, लेकिन अब उसमें काफी बदलाव आ गया है।
उसकी हरकतें अजीब थीं। शक होने पर उसने किचन में अपना मोबाइल छिपाकर इसका वीडियो बना लिया। वीडियो देखकर वह हैरान रह गई, क्योंकि उसने एक बर्तन में पेशाब कर दिया था। यह देखकर वह परेशान हो गई, लेकिन उसके पैरों तले जमीन तब खिसक गई, जब उसने वीडियो में देखा कि नौकरानी ने उसके ही पेशाब से आटा गूंथकर उससे रोटियां बनाई हैं। वीडियो देखकर जब उसने नौकरानी से उसकी करतूत के बारे में पूछा तो वह भड़क गई और इस बारे में बातें करके गुमराह करने लगी।
रोटियां खाने से बीमार हो रहा था पीड़िता का परिवार
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार के सदस्य काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। एक सदस्य को लीवर की बीमारी हो गई। इसलिए उसे शक था कि नौकरानी की करतूत की वजह से बीमारी फैल रही है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार के सदस्य काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। एक सदस्य को लीवर की बीमारी हो गई। इसलिए उसे शक था कि नौकरानी की करतूत की वजह से बीमारी फैल रही है।
उसने परिवार को नौकरानी की करतूत के बारे में बताया और फिर पुलिस के पास जाने का फैसला किया। अब पुलिस को न्याय करना चाहिए और नौकरानी को उसके कृत्य की सजा देनी चाहिए, क्योंकि अगर वह पकड़ी नहीं जाती तो परिवार की जान को खतरा हो सकता था।
पहले भी आ चुके ऐसे मामले
गौरतलब है कि इससे पहले भी खाने-पीने की चीजों में थूकने और गंदगी मिलाने जैसे मामले सामने आ चुके हैं। अलग-अलग शहरों से रेस्टोरेंट या ढाबों पर थूक लगाकर रोटी के वीडियो वायरल हो चुके हैं। वहीं, गाजियाबाद में पेशाब मिलाकर जूस बेचने का मामला भी सामने आ चुका है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी खाने-पीने की चीजों में थूकने और गंदगी मिलाने जैसे मामले सामने आ चुके हैं। अलग-अलग शहरों से रेस्टोरेंट या ढाबों पर थूक लगाकर रोटी के वीडियो वायरल हो चुके हैं। वहीं, गाजियाबाद में पेशाब मिलाकर जूस बेचने का मामला भी सामने आ चुका है।
