मेरठ : डायवर्जन लागू, 28 दिन तक लोगों को होगी परेशानी, इस तरह रहेगा रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले पढ़ लें रूट प्लान
उत्तर प्रदेश के मेरठ में 28 दिनों के लिए डायवर्जन लागू कर दिया गया है। शहरवासियों को 5 सितंबर तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। नगर निगम को वार्ड-63 में कैपिटल स्कूल से एल ब्लॉक तक जलनिकासी के लिए ह्यूम पाइप डालकर भूमिगत नाला बनाना है, जिसके चलते नया रूट प्लान तैयार किया गया है। जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
Aug 8, 2024, 18:15 IST
बिजली बंबा बाईपास और हापुड़ रोड से एल ब्लॉक तिराहा से तेजगढ़ी होते हुए यूनिवर्सिटी तक लोग आसानी से जाते थे, अब उन्हें कुछ दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। नगर निगम को वार्ड-63 में कैपिटल स्कूल से एल ब्लॉक तक जलनिकासी के लिए ह्यूम पाइप बिछाकर भूमिगत नाले का निर्माण कराना है। जिसके चलते गुरुवार (आज) से पांच सितंबर तक रूट डायवर्ट कर दिया गया है।READ ALSO:- UP : पत्नी के साथ दरिंदगी की इंतहा; प्राइवेट पार्ट में बेलन डाला, हैवान पति ने तड़पा-तड़पा कर मारा; हाथ-पैर बांधकर पीटा, चेहरे को दांतों से काटा
नाले के निर्माण के दौरान 28 दिनों तक वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में वाहन चालकों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए एसपी ट्रैफिक ने रूट डायवर्जन की योजना बनाई है। ताकि इस रूट से गुजरने वाले वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसपी ट्रैफिक ने के ब्लॉक, गुर्जर मोड़ और हापुड़ रोड पर यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। READ ALSO:-मेरठ : पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और बेटे फिरोज उर्फ भूरा समेत 7 के पासपोर्ट होंगे रद्द, पुलिस ने गाजियाबाद पासपोर्स ऑफिस भेजी रिपोर्ट
प्रत्येक प्वाइंट पर अलग-अलग शिफ्ट में दो-दो यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा का कहना है कि इस रूट पर रूट डायवर्जन के कारण किसी भी वाहन चालक को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर यातायात पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
तेजगढ़ी से हापुड़ रोड और बिजली बंबा बाईपास पर आने वाले वाहन आसानी से आ जाते थे। अब उन्हें कुछ दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा इन वाहन चालकों को लंबी दूरी भी तय करनी पड़ेगी। बता दें कि दिल्ली रोड पर रैपिड के काम के चलते तेजगढ़ी चौराहे से एल ब्लॉक चौकी तक वाहनों का दबाव अधिक रहता है। ऐसे में रूट डायवर्जन के चलते पीटीएस से लेकर गुर्जर मोड़ और यहां से हापुड़ रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ जाएगा। जिससे वाहन चालकों के साथ स्थानीय लोगों को भी इस रूट पर परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इस तरह रहेगा रूट डायवर्जन
- के ब्लॉक से एल ब्लॉक और तेजगढ़ी से एल ब्लॉक की ओर जाने वाले सभी वाहन बंद रहेंगे।
- एल ब्लॉक से तेजगढ़ी की ओर जाने वाले वाहन पहले की तरह ही चलते रहेंगे।
- एल ब्लॉक की ओर जाने वाले वाहनों को आयकर कार्यालय से पीटीएस होते हुए गुर्जर मोड़ और यहां से हापुड़ रोड पर निकाला जाएगा। यहां से ये वाहन एल ब्लॉक जा सकेंगे।
- एल ब्लॉक की ओर जाने वाले वाहनों को डायवर्ट करने के लिए के ब्लॉक पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।