मेरठ : जाम लगा तो होगी कार्रवाई! देवउठनी एकादशी के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बनाई खास रणनीति, 50 संचालकों को नोटिस जारी
मेरठ में टीआई विनय कुमार शाही ने बताया कि बैठक के बाद 50 मैरिज हॉल संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। अगर होटल संचालक की लापरवाही से हॉल के बाहर सड़क पर जाम लगा तो संबंधित व्यक्ति को जिम्मेदार मानते हुए भारतीय दंड संहिता (बीएनएस 2003) की धारा 285 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस धारा का उल्लंघन करने पर अधिकतम 5000 रुपये जुर्माने का प्रावधान है।
Nov 11, 2024, 17:26 IST
देवउठन एकादशी यानी 12 नवंबर को यदि किसी मंडप, होटल या डीजे संचालक की वजह से जाम लगा तो संचालक को जिम्मेदार मानते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दिल्ली-देहरादून हाईवे, दिल्ली रोड, गढ़ रोड, हापुड़ रोड, मवाना रोड और बिजली बंबा पर स्थित 50 विवाह मंडप और होटल संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। READ ALSO:-अब्दुल्ला आजम बहादुर आदमी हैं, हम सड़क से लेकर संसद तक लड़ेंगे...सांसद चंद्रशेखर ने जेल में सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला से की मुलाकात
होटल संचालक से विवाह मंडप परिसर में कितने वाहन खड़े करने की अनुमति है, ट्रैफिक समस्या का समय, कार्यक्रम की तिथि, कार्यक्रम में आने वाले लोगों की संख्या, ट्रैफिक प्लान की स्थिति आदि की जानकारी ली जाएगी।
जाम से बचने को कहा एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन में सभी यातायात निरीक्षकों, सहायक यातायात निरीक्षकों और अन्य अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने देवउठन एकादशी पर होने वाली शादियों के अनुमान और पिछले वर्षों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान विवाह मंडप और बारात के बाहर खड़े वाहनों की वजह से लगने वाले जाम को रोकने को कहा गया। इसके लिए मंडप और होटल मालिक से बात कर पहले से तैयारी करने को कहा गया। डीजे संचालकों के साथ भी बैठक की जाए।
किसी भी हालत में सड़क पर जाम नहीं लगना चाहिए।
एसपी ट्रैफिक ने कहा कि किसी भी हालत में उनकी वजह से सड़क पर जाम नहीं लगना चाहिए। रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाना चाहिए। ऐसा होने पर कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों और अफसरों को लोगों से अच्छा व्यवहार करने और सही ड्रेस पहनने को भी कहा गया। इस दौरान टीआई विनय कुमार शाही, लालसा पांडेय, संतोष कुमार के अलावा सभी अफसर मौजूद रहे।
एसपी ट्रैफिक ने कहा कि किसी भी हालत में उनकी वजह से सड़क पर जाम नहीं लगना चाहिए। रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाना चाहिए। ऐसा होने पर कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों और अफसरों को लोगों से अच्छा व्यवहार करने और सही ड्रेस पहनने को भी कहा गया। इस दौरान टीआई विनय कुमार शाही, लालसा पांडेय, संतोष कुमार के अलावा सभी अफसर मौजूद रहे।