अब्दुल्ला आजम बहादुर आदमी हैं, हम सड़क से लेकर संसद तक लड़ेंगे...सांसद चंद्रशेखर ने जेल में सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला से की मुलाकात
सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि उन्हें हमेशा मुसीबत के समय आज़म के परिवार से सहयोग मिला है। आज मैं उस रिश्ते को और मजबूत करने आया हूँ। मुझे लगा था कि अगर वो जेल में होंगे तो परेशान होंगे लेकिन जिस ताज़गी के साथ उनसे मिला, उससे मुझे लगा कि वो एक बहादुर इंसान हैं और बहादुरी से लड़ रहे हैं।
Nov 11, 2024, 16:51 IST
|
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सोमवार को सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम से हरदोई जेल में मुलाकात की। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में चंद्रशेखर ने कहा कि अब्दुल्ला आजम से हमारा रिश्ता राजनीतिक नहीं है। जब भी मैं मुश्किल में रहा, मुझे आजम के परिवार का साथ मिला। आज मैं उसी रिश्ते को मजबूत करने आया हूं। मुझे लगा था कि वह जेल में हैं तो परेशान होंगे, लेकिन जिस ताजगी के साथ उनसे मिला, उससे लगता है कि वह बहादुर हैं और बहादुरी से लड़ रहे हैं।READ ALSO:-UP : BJP नेता अश्लीलता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार, युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो तेजी से वायरल
#WATCH | Hardoi, UP: National President of Azad Samaj Party Chandrashekhar Azad arrived at Hardoi jail to meet SP leader Abdullah Azam Khan
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 11, 2024
He says, "...My relationship with Abdullah Azam Khan is not political, whenever I have been in some kind of trouble, Azam and his family… pic.twitter.com/R8EQXc1jSI
हम सड़क से लेकर संसद तक यह लड़ाई लड़ेंगे
चंद्रशेखर ने कहा कि मैंने उनका मामला पढ़ा है। मैं कहना चाहता हूं कि मीडिया के जरिए उन तक संदेश पहुंचेगा, जिनसे मैं बात करना चाहता हूं। हम सड़क से लेकर संसद तक यह लड़ाई लड़ेंगे, उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे। वह हमारा परिवार हैं। हमें दुख है कि सत्ता में बैठे लोग उन पर जुल्म कर रहे हैं और कई लोग यह तमाशा देख रहे हैं। यह भी इतिहास में लिखा जाएगा।
नगीना सांसद ने आगे कहा कि जब सरकार बदलेगी तो फर्जी मुकदमे दर्ज कराने वालों पर सरकार खास नजर रखेगी। मुझे एक और धमकी है। मेरे छोटे भाई ने मुझे नहीं बताया, जिस तरह से पिछली घटनाएं हुई हैं। मैं उसकी सलामती की दुआ करता हूं, मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि आपका वैचारिक विरोध हो सकता है, आपका राजनीतिक विरोध हो सकता है लेकिन मैं चेतावनी के तौर पर कहना चाहता हूं। अगर इस तरह की कोई साजिश रची गई तो हम और हमारी पार्टी के कार्यकर्ता सरकार की ईट से ईट बजा देंगे।