मेरठ : PPE किट वाले चोर से 78 फोन बरामद, गंगानगर पुलिस ने किया मोबाइल शोरूम में चोरी का खुलासा, लाखो के मोबाइल चुराए थे 

18 अक्टूबर को कसेरूखेड़ा लालकुर्ती के शम्मी राजपूत ने गंगानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शम्मी राजपूत का लक्ष्मी मोबाइल के नाम से मोबाइल शोरूम है। 17 अक्टूबर की रात अज्ञात चोर कुंबल लगा कर शोरूम में घुसे और मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। 
 
मेरठ पुलिस ने शातिर PPE किट चोर को गिरफ्तार किया है। इस चोर ने अपनी पहचान और उंगलियों के निशान और जूते के निशान छिपाने के लिए अपने हाथ, पैर और चेहरे को काली पॉलिथीन से ढक लिया था। इसी तरह 17 अक्टूबर की रात को चोर ने PPE किट से मुंह ढककर गंगानगर में एक मोबाइल शोरूम में चोरी की। उसने 60 लाख रुपए के मोबाइल चुराए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस जांच और सीसीटीवी के आधार पर चोर तक पहुंची और चोरी के 48 घंटे के अंदर चोर को गिरफ्तार कर लिया। चोरी के 78 मोबाइल भी बरामद किये गये हैं। READ ALSO:-Ghaziabad : जय श्री राम सुन कर प्रोफेसर को आया गुस्सा, छात्र को कार्यक्रम से भगाया-देखें वीडियो

 

18 अक्टूबर को कसेरूखेड़ा लालकुर्ती के शम्मी राजपूत ने गंगानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शम्मी राजपूत का लक्ष्मी मोबाइल के नाम से मोबाइल शोरूम है। 17 अक्टूबर की रात अज्ञात चोर कुंबल लगा कर शोरूम में घुसे और मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। मामले के आधार पर पुलिस ने चोरी की घटना की जांच शुरू की और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। तो उसमें एक चोर शोरूम में घुसकर चोरी करता नजर आ रहा ह।. सबसे अजीब बात तो ये थी कि चोर ने पीपीई किट जैसा कुछ पहना हुआ था। 

 

चोर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे ऐसा आइडिया एक क्राइम शो देखने के बाद आया। उन्होंने बताया कि अक्सर टीवी शो में उसने देखा कि अपराधियों की पहचान उंगलियों के निशान, जूते के निशान और चेहरे से की जाती है। वहीं चोर ने आगे कहा कि मुझे शक था कि दुकान में सीसीटीवी लगा होगा तो उससे उसकी पहचान हो जाएगी। इसलिए उसने ये सब किया.

 

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी रामबरन उर्फ मुथुन पासी है। जो मूल रूप से मोहल्ला तिरहुत कुशहा-हलियापुर जिला सुल्तानपुर का रहने वाला है और वर्तमान में राधागार्डन गंगानगर में रहता है। जब किसी ने उसके पास दो नए मोबाइल फोन देखे तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी का पूरा सच पुलिस के सामने उगल दिय।. उसने झुग्गी झोपड़ियों और प्लास्टिक की थैलियों में 76 मोबाइल फोन छिपा रखे थ। जिसे बरामद कर लिया गया है।