Ghaziabad : जय श्री राम सुन कर प्रोफेसर को आया गुस्सा, छात्र को कार्यक्रम से भगाया-देखें वीडियो
इस वायरल वीडियो को लेकर हिंदू संगठन के लोग काफी गुस्से में हैं। हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि छात्रा को मंच से नीचे उतारने वाले प्रोफेसर को कॉलेज से निलंबित किया जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम आने वाले दिनों में कॉलेज गेट पर धरना देंगे।
Updated: Oct 20, 2023, 20:28 IST
| 
गाजियाबाद के एक निजी कॉलेज में जय श्री राम बोलने पर एक छात्र को मंच से नीचे उतार दिया गया। छात्र ने कॉलेज में हो रहे समारोह में हिस्सा लिया था। वह कॉलेज में हो रहे एक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दे रहा था। वह मंच पर मौजूद था और लोगों से संबोधन कर रहा था। उसी वक्त उसने सबसे पहले जय श्री राम का नारा लगाया। इससे कॉलेज की प्रोफेसर उस से नाराज हो गई। कार्यक्रम में परफॉर्म करने से पहले ही उसे स्टेज से उतार दिया गया। READ ALSO:-मेरठ : मोबाइल की दुकान की दीवार में किया कुंबल, फिर PPE किट और ग्लव्स पहनकर कर करली 70 लाख के मोबाइल फोन की चोरी
छात्र द्वारा जय श्री राम बोलने और टीचर द्वारा उसे नीचे उतारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब वायरल वीडियो को लेकर हिंदू संगठन नाराज हैं और उस कॉलेज के दो प्रोफेसरों को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।
Just heard,
— Barkha Trehan 🇮🇳 / बरखा त्रेहन (@barkhatrehan16) October 20, 2023
Mamata Gautam, a teacher from ABES Engineering college in Ghaziabad expelled a STUDENT for greeting audience with "Jai Shree Ram".
Since when greeting "Jai Shree Ram" has become a crime in Bharat ?
Who is she to tell us that chanting "Jai Shree Ram" is ‘bekaar ki… pic.twitter.com/qRKhHWU1MW
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि छात्र स्टेज पर परफॉर्म कर रहा है। प्रेजेंटेशन देते समय छात्र शुरुआत में जय श्री राम का नारा लगाता है। इससे पहले छात्र अपनी प्रस्तुति को आगे बढ़ाता। इससे पहले ही मंच के नीचे खड़ी एक प्रोफेसर जय श्री राम बोलने से नाराज हो गई और छात्र को मंच से नीचे उतार दिया।
प्रोफेसर को निलंबित किया जाए- हिंदू संगठन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वायरल वीडियो पर छात्र के जय श्री राम बोलने से मना करने पर हिंदू संगठन के लोग प्रोफेसर से बहुत ज्यादा नाराज हैं। उनका कहना है कि कॉलेज प्रशासन को ऐसे प्रोफेसर को सस्पेंड कर देना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो वह हिंदू रक्षा दल के सदस्यों के साथ कॉलेज पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे। प्रोफेसर की ऐसी हरकतों से हिंदू समुदाय के लोग काफी आहत हुए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वायरल वीडियो पर छात्र के जय श्री राम बोलने से मना करने पर हिंदू संगठन के लोग प्रोफेसर से बहुत ज्यादा नाराज हैं। उनका कहना है कि कॉलेज प्रशासन को ऐसे प्रोफेसर को सस्पेंड कर देना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो वह हिंदू रक्षा दल के सदस्यों के साथ कॉलेज पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे। प्रोफेसर की ऐसी हरकतों से हिंदू समुदाय के लोग काफी आहत हुए हैं।
इस मामले पर जब पुलिस अधिकारियों से जानकारी मांगी गई तो पुलिस ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी वीडियो की जानकारी नहीं है। वीडियो के बारे में जानकारी या शिकायत मिलते ही इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस मामले पर अभी तक कॉलेज की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
