UP : ऑटो से खींचा, मारा-पीटा, फिर बोलेरो से कुचल कर मार डाला; बीच रास्ते गाड़ी लगाने पर टोक दिया था
गाजियाबाद के निवाड़ी में 8 बदमाशों ने अपने ही गांव के ही एक युवक के साथ शराब के नशे धुत्त हो कर बुरी तरह से मारपीट की। यही नहीं, इतने पर भी इन लोगो का मन नहीं भरा और इन दरिंदो ने युवक को अपनी बोलेरो कार के सामने तीन बार कुचल दिया। इस घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
Updated: Feb 20, 2024, 13:13 IST
राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 8 युवकों ने शराब के नशे में पहले एक ऑटो सवार को बुरी तरह पीटा और फिर उसे सड़क पर फेंककर अपनी बोलेरो गाड़ी से तीन बार कुचलकर हत्या कर दी। यह घटना दो दिन पहले की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, इस घटना के विरोध में मृतक के परिजनों ने थाने से लेकर तहसील तक प्रदर्शन किया। READ ALSO:-Farmers Protest : किसानों ने खारिज किया केंद्र सरकार का प्रस्ताव, 23 फसलों पर MSP की मांग दोहराई, 21 फरवरी को करेंगे दिल्ली कूच
इस दौरान परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी, उचित मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। यह घटना जिले के निवाड़ी इलाके के सारा गांव के बाहर हुई। पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात आठ युवक गांव के बाहर ट्यूबवेल पर बैठकर शराब पी रहे थे। इन लोगों ने अपनी बोलेरो गाड़ी सड़क पर खड़ी कर दी थी। इसी बीच उसी गांव का रहने वाला प्रदीप ऑटो से पहुंचा। उसने आरोपियों से गाड़ी हटाने को कहा।
पहले मारपीट की फिर गाड़ी से कुचला
इतनी सी बात पर आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने गाली-गलौज करते हुए प्रदीप को ऑटो से खींचकर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद खूब लात-घूंसे मारे और फिर जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने उसे अपनी बोलेरो कार के आगे फेंक दिया और गाड़ी तीन बार आगे-पीछे कर युवक कुचल दिया। इससे प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के विरोध में प्रदीप के परिजनों ने सोमवार को निवाड़ी थाने से लेकर मोदीनगर तहसील तक हंगामा किया।
आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही उचित मुआवजे के साथ परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की। चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो गांव के लोग दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे जाम कर देंगे। फिलहाल गाजियाबाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया है। हालांकि, अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस के मुताबिक बदमाशों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी है।