'हम अपने लोगों के आत्मसम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए आए हैं...', शपथ लेने के बाद बोले चंद्रशेखर आज़ाद; हाथ में संविधान लेकर लगाए नारे.....

लोकसभा में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष भी शपथ लेने पहुंचे। उनके हाथ में संविधान की एक प्रति भी दिखी। शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित सांसद ने जय भीम-नमो बुद्धाय के नारे भी लगाए। शपथ के बाद उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम अपने लोगों के स्वाभिमान और अधिकारों की रक्षा करने आए हैं।
 
मंगलवार को शपथ लेने के बाद आजाद समाज पार्टी कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने साफ कर दिया कि हम सत्ता में बैठे लोगों को अहंकारी नहीं बनने देंगे। दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने लोगों के स्वाभिमान और अधिकारों की रक्षा करने आए हैं और हम यह करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सत्ता में बैठे लोगों को अहंकारी नहीं बनने पर मजबूर कर देंगे।Read also:-UP : दुल्हन आई थी तैयार होने ब्यूटी पार्लर, तभी सिरफिरे एक्स प्रेमी ने ब्यूटी पार्लर में घुसकर गोली मारकर की हत्‍या
आज़ाद समाज पार्टी- कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने शपथ लेने का बाद कहा, "आज संसद के अंदर मैंने सांसद के रूप में शपथ ली...आज भी हमारे लोगों को सम्मान नहीं मिला है, बुनियादी सुविधाएं नहीं मिली हैं। कहां हैं नौकरी? कहां है रोज़गार? सरकार को जवाब देना। हम हमारे लोगों के आत्मसम्मान और उनके अधिकार की रक्षा के लिए यहां आए हैं और हम ये करके दिखाएंगे। यहां आवाज उठाएंगे, हमारे लोग जागरूक होंगे।


नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर के शपथ लेने का एक वीडियो भी चर्चा का विषय बना हुआ है। शपथ लेने के बाद उन्होंने नमो बुद्धाय, जय भीम, जय भारत, जय संविधान, जय मंडल, जय जोहार, जय किसान, जय संविधान जिंदाबाद कहा। इसके बाद चंद्रशेखर आज़ाद ने भारतीय लोकतंत्र और भारत की महान जनता के नारे भी लगाए।