बिजनौर : ट्रक की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

 बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। घटना जलालाबाद क्षेत्र में नहर के पास पेट्रोल पंप के पास हुई, जब गन्ने से लदे एक ओवरलोड ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
 
सेंटर इंचार्ज अनिल कुमार शर्मा-खबरीलाल मीडिया-बिजनौर जिले के नजीबाबाद में जलालाबाद हाईवे पर दिल दहला देने वाली घटना हुई है। गन्ने से भरे ट्रक ने बाइक सवार को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक किसान यूनियन जनशक्ति के जिला अध्यक्ष चौधरी नरपाल सिंह का बेटा अनुज था। READ ALSO:-बिजनौर के थाना नूरपुर के गांव दरियापुर में लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

 

टक्कर इतनी भीषण थी कि थाना किरतपुर के गांव हसनपुर निवासी 27 वर्षीय अनुज पुत्र नरपाल सिंह बुरी तरह कुचल गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

 

हादसे की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और वे गहरे सदमे में हैं। नजीबाबाद थाना प्रभारी संजय तोमर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।