बिजनौर के थाना नूरपुर के गांव दरियापुर में लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

बिजनौर जिले के थाना नूरपुर क्षेत्र के गांव दरियापुर में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। दरियापुर निवासी इसरार अहमद ने बताया कि वह अपनी पत्नी सहाना के साथ शादी में शेरकोट गए थे। शाम को जब वह घर वापस लौटे तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे खुले थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। 
 | 
BIJNOR
बिजनौर जिले के थाना नूरपुर क्षेत्र के गांव दरियापुर में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। दरियापुर निवासी इसरार अहमद ने बताया कि वह अपनी पत्नी सहाना के साथ शादी में शेरकोट गए थे। शाम को जब वह घर वापस लौटे तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे खुले थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। READ ALSO:-उत्तर प्रदेश के ये क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग का होंगे हिस्सा, लखनऊ सुपरजाइंट्स की भी पूरी टीम होगी नई

 

घटना को देखकर उनकी पत्नी सहाना सदमे में चली गईं और बेहोश हो गईं, जिन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार अपनी टीम के साथ सोमवार रात करीब सवा आठ बजे मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। 

 


शुरुआती जांच में पता चला है कि अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित इसरार अहमद की पत्नी ने बताया कि चोर उनके घर से 50 हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़ित के मुताबिक कुल 4 से 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। 

 

पीड़ित परिवार ने घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की है। पुलिस चोरी के मामले की गहनता से जांच कर रही है।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।