उत्तर प्रदेश के ये क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग का होंगे हिस्सा, लखनऊ सुपरजाइंट्स की भी पूरी टीम होगी नई

 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब में होगी। यहां खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला फ्रेंचाइजी द्वारा किया जाएगा। इसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी होंगे।
 | 
IPL
इंडियन प्रीमियर लीग में उत्तर प्रदेश के 29 क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। इनमें से चार मशहूर क्रिकेटरों को टीमों ने रिटेन किया है। इन खिलाड़ियों में ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, यश गर्ग, मोहसिन खान पहले से ही टीमों से जुड़े हुए हैं। जबकि बाकी 25 नीलामी में जाने वाले हैं। नीलामी में जाने वाले खिलाड़ियों में पीयूष चावला, भुवनेश्वर कुमार, अंकित राजपूत, समीर रिजवी और जीशान अंसारी शामिल हैं। READ ALSO:-मेरठ : अहाना खान दिल्ली-नोएडा की महिलाओं से मसाज पार्लर में करा रही थी जिश्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने छापा मारा, कौन-कौन पकड़ा गया वीडियो में देखें

 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब में होगा। यहां खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला फ्रेंचाइजी करेगी। इसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी होंगे। फ्रेंचाइजी ने उत्तर प्रदेश के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, यश दयाल, मोहसिन खान को पहले ही अपने साथ जोड़ लिया है। कानपुर के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत और विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव भी मेगा ऑक्शन में अपनी दावेदारी पेश करेंगे। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि आईपीएल की मेगा नीलामी में 25 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। 

 

ये खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे 
समीर रिजवी, आर्यन जुयाल, कार्तिक त्यागी, पीयूष चावला, नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, स्वास्तिक चिकारा, माधव कौशिक, जीशान अंसारी, प्रियम गर्ग, विप्रराज निगम, जसमेर धनखड़, तेज गेंदबाज अंकित राजपूत और विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव, शिवम मावी, सिद्धार्थ यादव, आकिब खान, अंकित राजपूत, नमन तिवारी, प्रिंस यादव, हर्ष त्यागी, शिवा सिंह, ऋतुराज शर्मा, कृतज्ञ सिंह, विजय यादव, अभिनंदन सिंह, विनीत पवार इसमें शामिल हैं। 

 

लखनऊ सुपरजाइंट्स की लगभग पूरी टीम भी नई होगी 
इंडियन प्रीमियर लीग के तहत नीलामी के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम भी पिछली बार के मुकाबले काफी बदली हुई नजर आएगी। कप्तान केएल राहुल को फ्रेंचाइजी ने रिलीव कर दिया है। इसके अलावा अब टीम में रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, निकोलस पूरन, मयंक यादव और कुछ अन्य खिलाड़ी ही बचे हैं, इसलिए अब यह टीम पूरी तरह बदली हुई नजर आएगी। लखनऊ सुपरजाइंट्स को नया कप्तान भी मिलेगा।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।