बिजनौर के नजीबाबाद में पत्नी ने पति की गला घोंटकर की हत्या, हार्ट अटैक का बहाना बनाकर छिपाना चाहा सच

 पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुला हत्या का राज, पुलिस ने पत्नी और एक अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस
 
NBD
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर ससुराल वालों से कहा कि उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक है। लेकिन, ससुराल वालों को बहू पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर ससुराल वालों ने बहू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।Read also:-भारत को मिला नया इंजीनियरिंग चमत्कार: पीएम मोदी ने किया एशिया के पहले वर्टिकल लिफ्ट स्पैन रेलवे ब्रिज ‘पम्बन’ का उद्घाटन

 

साले को फोन कर कहा- तुम्हारे भाई को हार्ट अटैक आया है
मृतक की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है, जो रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। वह अपनी पत्नी शिवानी और 6 महीने के बच्चे के साथ नजीबाबाद के आदर्श नगर में किराए के मकान में रहता था। 4 अप्रैल की दोपहर शिवानी ने अपने साढ़ू पीयूष को फोन कर बताया कि उसके भाई दीपक को हार्ट अटैक आया है और वे उसे अस्पताल ले जा रहे हैं। शिवानी ने पोस्टमार्टम करवाने से किया इनकार
जब पीयूष अस्पताल पहुंचा तो उसके भाई दीपक की मौत हो चुकी थी। जब पीयूष ने शिवानी से पोस्टमार्टम करवाने को कहा तो उसने इनकार कर दिया। पीयूष को अपने भाई दीपक की मौत संदिग्ध लगी और उसे अपनी भाभी शिवानी पर भी शक हुआ। इसी शक के चलते उसने पुलिस को सूचना दी और शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि दीपक की मौत का कारण गला घोंटना था।

 

भाभी ने किसी के साथ मिलकर भाई की हत्या की
पीयूष का आरोप है कि उसकी भाभी शिवानी ने किसी और के साथ मिलकर उसके भाई दीपक की हत्या की है। पीयूष ने बताया कि दीपक और शिवानी ने करीब डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था। पीयूष की शिकायत पर पुलिस ने उसकी पत्नी शिवानी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फिलहाल शिवानी से पूछताछ कर रही है।

 

चाचा बोले- बहू के अलावा कोई और भी इस हत्या में शामिल
दीपक के चाचा विशाल ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि उनके भतीजे की बेरहमी से हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि दीपक रेलवे में नौकरी करता था और उसकी पत्नी ने ही उसकी हत्या की है। विशाल ने कहा कि भले ही शिवानी सारा दोष अपने ऊपर ले रही हो, लेकिन वह दीपक की हत्या अकेले नहीं कर सकती। उसे शक है कि इस हत्या में कोई और भी शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि इसके पीछे शिवानी का क्या मकसद था, क्या यह पैसे के लिए था या नौकरी पाने के लिए, लेकिन उनकी मांग है कि शिवानी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

 

एसपी सिटी ने दी जानकारी
बिजनौर के एसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पति-पत्नी नजीबाबाद इलाके में किराए पर रहते थे। पति की मौत हो गई थी, जिसका पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करना मौत का कारण पाया गया है। परिजनों की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।