Bijnor : ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक पर सवार पिता-पुत्र की मौके पर हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, टक्कर में बाइक सवार पिता-पुत्र की हुई दर्दनाक मौत, पिता-पुत्र दोनों बाइक से जा रहे थे दिल्ली, घटना के बाद परिजन हुए गमगीन, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, दोनों शवों को सील कर पीएम हाउस भेजा, चांदपुर थाने के धनौरा मार्ग हरपुर क्षेत्र की है घटना।
 
बिजनौर के चांदपुर में धनौरा रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। दोनों बाइक से दिल्ली जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया। बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। READ ALSO:-अब पुरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाने-पीने की दुकानों पर लगानी होगी नेम प्लेट, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता को सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

 

घटना बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र की है। यहां कमालपुर गांव से अशरफ, उनकी पत्नी और उनका बेटा रेहान दिल्ली जा रहे थे। अशरफ ने अपनी पत्नी को दिल्ली के लिए बस में बैठाया था। और दोनों पिता-पुत्र बाइक से दिल्ली जा रहे थे। सुबह करीब 5 बजे चांदपुर और बावनपुर के बीच रास्ते में हरपुर मोड़ के पास अज्ञात ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी। 

 

टक्कर मारने के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया। हादसे में रेहान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल अशरफ को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी भी मौत हो गई। पिता-पुत्र की मौत से घर में कोहराम मच गया।

 

बावनपुर चौकी प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि दोनों बाइक पर जा रहे थे। अज्ञात वाहन की वजह से यह हादसा हुआ है। वाहन का पता नहीं चल सका है। पिता-पुत्र के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।