बिजनौर : चावल से भरा ट्रक कार पर पलटा, जिंदा जलकर चालक की मौत, बच्चों के साथ बहन को पहली बार विदा कराकर ला रहा था; 

चावल से लदा ट्रक एक कार पर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने जलती हुई कार से चालाक  के शव को बाहर निकाला। पुलिस और लोगों ने बड़ी मुश्किल से ड्राइविंग सीट पर फंसे चालाक को बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो गयी थी। मृतक युवक पानीपत शहर का रहने वाला था। 
 
बिजनौर में मंगलवार को एक ट्रक चलती कार पर पलट गया। हादसे में कार चला रहे कारोबारी की जलकर मौत हो गई। कार की पिछली सीट पर बैठी कारोबारी की पत्नी, बहन और तीन बच्चों को आसपास के लोगों ने बचाया। उनकी हालत ठीक है। READ ALSO:-निजाम ने पूनम को दी खौफनाक मौत! शव के टुकडे़-टुकड़े कर सूटकेस में भर कर फेंका, पानी में डुबो कर की थी हत्या...

हरियाणा के जिला पानीपत के हाली कलानी निवासी 32 वर्षीय इमरान पुत्र इमामुद्दीन ने अपनी बहन नजराना की शादी कुछ दिन पहले ग्राम छोटू चौक अफजलगढ़ जिला बिजनौर निवासी फैजान के साथ की थी। यह तीसरी बार था जब इमरान अपनी पत्नी तबस्सुम और दो बेटों सात वर्षीय रिहान और पांच वर्षीय इंसान के साथ अपनी बहन की ससुराल आया था।

 


 
मंगलवार सुबह बहन के साथ गया था। जैसे ही उनकी कार बैराज रोड पर कान्हा फार्म के सामने पहुंची। तभी मेरठ से दाल-चावल भरकर किरतपुर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। ट्रक पलटने से कार चला रहा इमरान बुरी तरह फंस गया। स्थानीय लोगों ने बच्चों और महिलाओं को कार से बाहर निकाला। इसी बीच कार में आग लग गयी। आग की लपटें बढ़ती गईं।

 

मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची
इमरान आग के बीच बेहोशी की हालत में फंसा रहा। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। आग की लपटों के बीच फंसे इमरान को कार की बॉडी तोड़कर बाहर निकाला गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक इमरान की मौत हो गई। उनकी पत्नी, बच्चों और बहन को भी मामूली चोटें आईं।

 

ट्रक चालक अर्जुन निवासी बहसूमा जिला मेरठ को भी घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि हादसा झपकी आने के कारण हुआ।