बिजनौर : किशोर को अर्धनग्न कर पीटने का मामला, बेल्ट और चप्पलों से की थी पिटाई, चार नगर पालिका कर्मी गिरफ्तार,
बिजनौर जिले के धामपुर में एक किशोर को कमरे में बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर बेल्टों से पीटने के मामले में पुलिस ने अब तक लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शनिवार को ही नगर पालिका के लिपिक को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में अब तक चार लोगों को जेल भेजा जा चुका है।
Updated: Sep 16, 2024, 13:11 IST
खबरीलाल मीडिया संवाददाता अनिल कुमार शर्मा, धामपुर।बिजनौर के धामपुर क्षेत्र में नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा नाबालिग को पकड़कर अर्धनग्न कर चप्पलों और बेल्ट से पीटने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार नगर पालिका कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। मेरठ : कलेक्ट्रेट परिसर में 15 दिन में खाली होंगे 13 दफ्तर और कोर्ट, आदेश हुआ जारी; कई अफसरों के बदल जाएंगे दफ्तर
दरअसल, यह पूरा मामला बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र का है। यहां शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। करीब 40 सेकेंड के वीडियो में कुछ लोग नाबालिग लड़के को अर्धनग्न कर चप्पलों और बेल्ट से पीट रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और किशोर की पिटाई करने वालों की पहचान की।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में नगर पालिका के बाबू नितिन कुमार अग्रवाल, सफाई कर्मी मंजीत सिंह, सफाई कर्मी सनी सिंह निवासी गांव जैतरा, हेमराज सिंह निवासी गांव खनूजट शामिल हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम कुमार ने बताया कि नितिन कुमार अग्रवाल को पुलिस ने शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले की जांच भी चल रही है।
पकड़े गए चारों आरोपी नितिन अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल निवासी बाल्मीकि बस्ती धामपुर, हेमराज सिंह पुत्र वेद प्रकाश निवासी गांव खनूजट, मंजीत पुत्र रामपाल निवासी पहाड़ी दरवाजा धामपुर, सनी पुत्र महेंद्र निवासी बाल्मीकि बस्ती धामपुर हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।