बिजनौर : ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को रोंदा की मौत, मौके पर ही हुई मौत, स्कूल जाते समय हुआ हादसा, चालक हुआ फरार....
साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को ट्रक ने मारी टक्कर। टक्कर से छात्र की मौके पर हुई मौत। मृतक कक्षा 7 में पढ़ने वाला छात्र था। बिजनौर के गंज हल्दोर रोड के चंदनपुरा के पास की घटना। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा।
Updated: Aug 10, 2024, 13:05 IST
बिजनौर में साइकिल से स्कूल जा रहे सातवीं कक्षा के छात्र को डीसीएम ने कुचल दिया। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार गमगीन है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। READ ALSO:-बिजनौर: श्रद्धालुओं की बाइक नहर में गिरी, दो शिवभक्त पानी के तेज बहाव में बह गए, गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू में जुटी पुलिस
दरअसल यह हादसा शनिवार सुबह बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के गंज हल्दौर रोड पर चांदनपुर के पास उस समय हुआ जब गांव निवासी चाहत पुत्र सितम साइकिल से विदुर कुटी स्थित अपने स्कूल जा रहा था।
बताया जा रहा है कि जैसे ही छात्र गांव से कुछ दूर पहुंचा। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने छात्र को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक छात्र को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। छात्र की मौत की खबर सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि छात्र विदुर कुटी स्थित इंटर कॉलेज में सातवीं कक्षा का छात्र था। वह पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।