बिजनौर: श्रद्धालुओं की बाइक नहर में गिरी, दो शिवभक्त पानी के तेज बहाव में बह गए, गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश में बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में उस समय हादसा हो गया जब कांवड़िये बरेली से जल लेने हरिद्वार जा रहे थे। कांवड़ यात्रियों की एक बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में दो कांवड़ यात्री गहरे पानी में डूब गए।
 | 
bij
धार्मिक आस्था की आस में उत्तर प्रदेश के बरेली से बाइक पर अपने घरों से निकले 16 कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से गंगा जल लेने के लिए निकला था, लेकिन इसी बीच अनियंत्रित बाइक नहर के तेज बहाव में गिरने से बाइक सवार दो शिवभक्त पानी में बह गए। फ्लड पीएसी, एसडीआरएफ और निजी गोताखोर उनकी तलाश कर रहे हैं। फिलहाल नहर में न तो बाइक मिली है और न ही दोनों शिवभक्तों का कोई सुराग मिल पाया है।READ ALSO:-UP : पत्नी की बेवफाई और सौतेली मां के व्यवहार ने बनाया साइको किलर, हर महिला से करने लगा था नफरत, 14 माह में 9 महिलाओं को उतरा मौत के घाट

बिजनौर के नजीबाबाद समीपुर की नहर में बीती रात करीब 12 बजे बरेली से हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए बाइक पर निकले 16 कांवड़ियों का जत्था बह गया। बाकी शिवभक्त तो बच गए, जबकि तेज बहाव में बाइक अनियंत्रित होने से बाइक सवार दो शिवभक्त नहर में बह गए।

 

स्थानीय पुलिस और निजी गोताखोर रात से ही शिवभक्तों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। हालांकि प्रशासन ने नहर में तलाश के लिए फ्लड पीएसी व एसडीआरएफ की एक कंपनी और निजी गोताखोरों को भेजा है।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।