बिजनौर: श्रद्धालुओं की बाइक नहर में गिरी, दो शिवभक्त पानी के तेज बहाव में बह गए, गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश में बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में उस समय हादसा हो गया जब कांवड़िये बरेली से जल लेने हरिद्वार जा रहे थे। कांवड़ यात्रियों की एक बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में दो कांवड़ यात्री गहरे पानी में डूब गए।
Updated: Aug 10, 2024, 12:58 IST
|
धार्मिक आस्था की आस में उत्तर प्रदेश के बरेली से बाइक पर अपने घरों से निकले 16 कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से गंगा जल लेने के लिए निकला था, लेकिन इसी बीच अनियंत्रित बाइक नहर के तेज बहाव में गिरने से बाइक सवार दो शिवभक्त पानी में बह गए। फ्लड पीएसी, एसडीआरएफ और निजी गोताखोर उनकी तलाश कर रहे हैं। फिलहाल नहर में न तो बाइक मिली है और न ही दोनों शिवभक्तों का कोई सुराग मिल पाया है।READ ALSO:-UP : पत्नी की बेवफाई और सौतेली मां के व्यवहार ने बनाया साइको किलर, हर महिला से करने लगा था नफरत, 14 माह में 9 महिलाओं को उतरा मौत के घाट
@khabreelal_news बिजनौर: श्रद्धालुओं की बाइक नहर में गिरी, दो शिवभक्त पानी के तेज बहाव में बह गए, गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू में जुटी पुलिस pic.twitter.com/LCzdXZa1sA
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) August 10, 2024
बिजनौर के नजीबाबाद समीपुर की नहर में बीती रात करीब 12 बजे बरेली से हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए बाइक पर निकले 16 कांवड़ियों का जत्था बह गया। बाकी शिवभक्त तो बच गए, जबकि तेज बहाव में बाइक अनियंत्रित होने से बाइक सवार दो शिवभक्त नहर में बह गए।
स्थानीय पुलिस और निजी गोताखोर रात से ही शिवभक्तों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। हालांकि प्रशासन ने नहर में तलाश के लिए फ्लड पीएसी व एसडीआरएफ की एक कंपनी और निजी गोताखोरों को भेजा है।