बिजनौर: चांदपुर में पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर गोमांस बरामद किया, दो गिरफ्तार, एक आरोपी मौके से फरार

 
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर में पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर गोवंशीय (बीफ) का मांस बरामद किया है, जिससे होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस छापेमारी में पुलिस ने 25 किलो गोवंशीय (बीफ)  के मांस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। READ ALSO:-बिजनौर : सिरफिरे छात्रों ने प्रिंसिपल पर डंडे से किया हमला, शिक्षकों ने दबंग छात्रों के खिलाफ कराई रिपोर्ट दर्ज, एक छात्र पुलिस की हिरासत में.....

 

 

दो गिरफ्तार और एक फरार 
पुलिस ने इस मामले में शरीफ और ताजीम नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अनीस फरार हो गया। पुलिस ने होटल को सील कर दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। चांदपुर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अवनीत मान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद होटल से गोवंशीय (बीफ) मांस और अन्य सामग्री बरामद की गई है। मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपी अनीस की तलाश जारी है।