बिजनौर : सिरफिरे छात्रों ने प्रिंसिपल पर डंडे से किया हमला, शिक्षकों ने दबंग छात्रों के खिलाफ कराई रिपोर्ट दर्ज, एक छात्र पुलिस की हिरासत में.....
उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में आरएचएस इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राजवीर सिंह पर उसी कॉलेज के एक छात्र ने डंडों से हमला कर दिया। इस घटना के बाद पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छात्र को हिरासत में ले लिया।
Updated: Sep 11, 2024, 19:09 IST
|
उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में आरएचएस इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राजवीर सिंह पर उसी कॉलेज के एक छात्र ने डंडों से हमला कर दिया। इस घटना के बाद पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छात्र को हिरासत में ले लिया। READ ALSO:-मेरठ : पत्नी की मौत के बाद 9 साल की मासूम बेटी के साथ करता था गंदी हरकतें, बच्ची ने पुलिस को बताई पिता की करतूतें
दरअसल, हल्दौर कस्बे में स्थित राजा हरवंश सिंह इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मेघराज सिंह ने छात्र सादिक को स्कूल के अंदर अनुशासन बनाए रखने को कहा, जिससे छात्र नाराज हो गया। सादिक ने यह बात अपने दोस्त प्रिंस उर्फ काले को बताई और दोनों ने एकराय होकर स्कूल जा रहे प्रिंसिपल मेघराज सिंह पर डंडों से हमला कर दिया। घटना में प्रिंसिपल मेघराज सिंह को काफी चोटें आईं, जिनका पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया है।
@khabreelal_news UP के बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में आरएचएस इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राजवीर सिंह पर कॉलेज के ही एक छात्र ने डंडे से हमला कर दिया। इस घटना के बाद पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छात्र को हिरासत में ले लिया। pic.twitter.com/IoX0XUknVN
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) September 11, 2024
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने सादिक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा छात्र प्रिंस अभी फरार है। पुलिस फरार आरोपी प्रिंस की तलाश कर रही है। सूचना मिलने के बाद तमाम शिक्षक थाने पहुंचे और दोस्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मामले में सीओ सिटी ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
पीड़ित प्रिंसिपल ने बताया कि कुछ दिन पहले कॉलेज के ही एक छात्र सादिक को बेवजह घूमने पर डांटा था। प्रिंसिपल ने उसे बेवजह घूमने से मना भी किया था। सादिक ने इस मामले की जानकारी सतवीर को दी थी। जिसके बाद उसने बदला लेने के लिए इस तरह से हमला किया।
सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि प्रिंसिपल पर हमले की घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रिंसिपल का मेडिकल कराया गया है। सादिक को हिरासत में ले लिया गया है तथा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस घटना से कॉलेज का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।