बिजनौर : पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़, एक आरोपी को पैर में लगी गोली, हाल ही में जेल से छूटा था 

UP के बिजनौर में पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़, इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगीऔर एक पुलिसकर्मी के बुलेट प्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाश को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। बदमाश के कब्जे से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया गए हैं। हाल ही में बदमाश जेल से छूटा था। 
 
उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र में देर रात पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और एक गोली एक पुलिसकर्मी की बुलेट प्रूफ जैकेट में भी लगी। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। बदमाश के कब्जे से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।READ ALSO:-UP : कुट्टू के आटे में मिला जीव जंतुओं का मल-मूत्र...जन्माष्टमी पर इसे खाने से 250 लोग बीमार पड़े थे, सैंपल जांच में खुलासा

 

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार बदमाश फरीदपुर भोगी नहर के पास आने वाले हैं। पुलिस ने तुरंत चेकिंग अभियान शुरू कर दिया और घेराबंदी शुरू कर दी। जैसे ही बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया गया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। 

 

एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी के पैर में गोली लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, साथ ही अन्य अपराधियों की तलाश भी जारी है।