बिजनौर : स्वच्छ हवा और घूमने के लिए भी लोगों को चुकाना पड़ेगा टैक्स, वन विभाग ने पार्क के गेट किए बंद....

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अब आपको स्वच्छ हवा में सांस लेने के लिए भी टैक्स देना होगा। दरअसल, बिजनौर के वन विभाग ने स्वच्छ हवा और पार्क में घूमने के लिए टैक्स वसूलने का फैसला किया है। जानिए क्या है पूरा मामला।
 
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में वन विभाग अब लोगों से स्वच्छ हवा और पार्क में टहलने के लिए टैक्स वसूलने की तैयारी कर रहा है। बिजनौर में टहलने के लिए वन विभाग का एक मात्र पार्क है, जहां सैकड़ों बुजुर्ग महिलाएं और अन्य लोग सुबह न सिर्फ टहलने आते हैं, बल्कि प्राणायाम कर स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम भी करते हैं और प्रदूषित हवा से राहत पाते हैं। वन विभाग ने अचानक पार्क पर रोक लगा दी और गेट पर नोटिस चिपका दिया कि लोग पार्क में टहलने के लिए शुल्क अदा करें। READ ALSO:-UP : बिजनौर के इस लड़के ने फिजी में मचाया धमाल, कॉमनवेल्थ खेलों में पर्व चौधरी ने जीता गोल्ड, बनाया न्यू रिकॉर्ड

 

दरअसल, बिजनौर शहर में आम लोगों के टहलने के लिए एक मात्र इंदिरा पार्क है। इस पार्क में सुबह-शाम सैकड़ों लोग टहलने आते हैं। यह पार्क वन विभाग का है। 

 

पार्क के पीछे इतनी मारामारी क्यों? 
दरअसल, शहर के इस पार्क में बुजुर्ग लोग सुबह टहलने के साथ ही खुद को फिट रखने और प्रदूषित हवा से राहत पाने के लिए व्यायाम भी करने आते हैं। ऐसे में वन विभाग ने शनिवार को अचानक पार्क का दरवाजा बंद कर ताला लगा दिया। 

 

पार्क बंद होने से लोगों में गुस्सा
जब वन विभाग ने पार्क पर ताला लगाया तो वहां नियमित घूमने आने वाले लोग हैरान रह गए। जिसके बाद उनकी वन विभाग के कर्मचारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। वहीं, वन विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि भविष्य में लोगों को पार्क घूमने के लिए टिकट खरीदना पड़ेगा।

 

पार्क घूमने के लिए शुल्क 
जिस पार्क में अब तक लोग खुलेआम घूमते थे, अब वहां घूमने के लिए लोगों को टिकट खरीदना पड़ेगा। वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो अब इस पार्क में घूमने के लिए बुजुर्गों को 300 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। इसके अलावा युवाओं को 200 रुपये प्रतिमाह देने होंगे।

 

विपक्षी दलों ने तानाशाही बताया 
स्वच्छ हवा पर पहरा लगाए जाने से विपक्षी दलों को मुद्दा मिल गया है। कांग्रेस ने वन विभाग के इस कदम को सरकार की तानाशाही करार दिया है और तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पार्क में मुफ्त प्रवेश की मांग की है।