UP : बिजनौर के इस लड़के ने फिजी में मचाया धमाल, कॉमनवेल्थ खेलों में पर्व चौधरी ने जीता गोल्ड, बनाया न्यू रिकॉर्ड

 उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के फुलसंदा गांव के रहने वाले पर्व चौधरी ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को उन्होंने स्नैच जर्क में 311 किलोग्राम वजन उठाकर नया रिकॉर्ड बनाया और देश-दुनिया में अपना नाम रोशन किया।
 | 
BIJNOR-PARV CHOUDHRI
उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के होनहार बेटे पर्व चौधरी ने जूनियर कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्नैच एंड जर्क में 311 किलोग्राम वजन उठाकर नया यूथ रिकॉर्ड बनाया है। यूथ जूनियर कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 16 से 21 सितंबर तक फिजी के सुवा में किया जा रहा है। इसमें नहटौर थाना क्षेत्र के फुलसुंडा गांव निवासी विकास चौधरी के बेटे पर्व चौधरी ने यूथ वर्ग में 96 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।READ ALSO:-Video : पलक झपकते ही जमीन में धंस गया ट्रक, भयानक हादसे में बाल-बाल बचा ड्राइवर, हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल....

 

अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा
कोच करन सिंह ने बताया कि पर्व ने स्नैच में 141 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 170 किलोग्राम यानी कुल 311 किलोग्राम वजन उठाकर नया रिकॉर्ड बनाया है। कोच करन सिंह ने यह भी बताया कि पर्व चौधरी ने यूथ वर्ग में स्नैच, क्लीन एंड जर्क दोनों में रिकॉर्ड भी बनाया है। कोच ने बताया कि इससे पहले 309 किलोग्राम का रिकॉर्ड था, जिसे तोड़कर पर्व ने 311 किलोग्राम वजन उठाकर नया रिकॉर्ड बनाया है।

 SONU

पर्व ने कहां से ली ट्रेनिंग
पर्व चौधरी ने कोच करण सिंह से वेटलिफ्टिंग की कला सीखी। फिलहाल वे एनआईएस पटियाला में ट्रेनिंग ले रहे हैं। बयान देते हुए पर्व चौधरी ने कहा कि वे अपनी सफलता का श्रेय कोच करण सिंह समेत अपने परिवार और शिक्षकों को देते हैं।

 KINATIC

सोशल मीडिया पर मिल रही बधाई
पर्व चौधरी को भारत के लिए गोल्ड जीतने पर सोशल मीडिया पर खूब बधाई मिल रही है। पर्व की इस उपलब्धि से परिवार और पूरे जिले में खुशी का माहौल है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।