बिजनौर : युवाओं के लिए वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने का मौका, ऐसे शुरू होगा अभियान, ऑनलाइन ऐसे भरें फॉर्म
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में 28 अक्टूबर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू हो रहा है। इस अभियान के तहत 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए हर मतदान केंद्र पर बीएलओ की तैनाती की गई है। युवा मतदाता ऑनलाइन फॉर्म भरकर भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं।
Oct 28, 2024, 16:49 IST
जिले में 28 अक्तूबर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू हो रहा है। सोमवार को डीएम ने संबंधित अधिकारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अभियान की पूरी जानकारी दी। एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल अधिकारी की तैनाती की गई है। READ ALSO:-UP : अस्पतालों में मेडिकल स्टोर से मरीजों को ठगने का धंधा बर्दाश्त नहीं होगा, उत्तर प्रदेश सरकार का नया आदेश
कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बीएलओ व मतदाता सूची उपलब्ध कराएं। साथ ही नई कॉलोनियों में नियुक्त बीएलओ से पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि शुरू हो रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) नियुक्त करें तथा एक जनवरी 2025 को मतदान के लिए पात्र युवक-युवतियों से फार्म भरवाने में अपना सहयोग प्रदान करें। 18-19 आयु वर्ग की महिला मतदाता जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं है, उनसे अपने बीएलए के माध्यम से फार्म 6 या फार्म-8 भरवाना सुनिश्चित करें।
इस दौरान एसडीएम न्यायिक नितिन तेवतिया, उपजिलाधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी आशुतोष जायसवाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार सहित अधिकारीगण, भाजपा से धीर सिंह, सपा से अखलाक अहमद उर्फ (पप्पू), कांग्रेस से मुनीश त्यागी, बसपा से सिद्दीकी, आप से ममता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
ऐसे शुरू होगा अभियान
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 29 अक्टूबर को, दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 तक रहेगी। विशेष अभियान 9, 10, 23 एवं 24 नवंबर तक चलेगा।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 29 अक्टूबर को, दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 तक रहेगी। विशेष अभियान 9, 10, 23 एवं 24 नवंबर तक चलेगा।
इसके बाद प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर को किया जाएगा। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा।
ऐसे भरें फार्म
बूथ लेवल एजेंट एवं परिवार का मुखिया अपने परिजनों के अधिकतम 10 फार्म जमा कर सकते हैं। बूथ लेवल एजेंट पूरे पुनरीक्षण अवधि के दौरान 30 फॉर्म जमा कर सकते हैं। फॉर्म 6, 7, 8 को गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करके मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन भी भरा जा सकता है।
बूथ लेवल एजेंट एवं परिवार का मुखिया अपने परिजनों के अधिकतम 10 फार्म जमा कर सकते हैं। बूथ लेवल एजेंट पूरे पुनरीक्षण अवधि के दौरान 30 फॉर्म जमा कर सकते हैं। फॉर्म 6, 7, 8 को गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करके मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन भी भरा जा सकता है।
इसके अलावा वेबसाइट voters.eci.gov.in से भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। मतदाताओं के ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा के लिए सीईओ उत्तर प्रदेश वेबसाइट, वोटर हेल्पलाइन ऐप और क्यूआर कोड का उपयोग किया जा सकता है।