बिजनौर: शेरकोट में होली मनाने आया व्यक्ति नहर में डूबा, 24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग

 बिजनौर के शेरकोट क्षेत्र में होली मनाने आया एक व्यक्ति नहर में डूब गया। उसकी पहचान नगीना तहसील के गांव कठेर निवासी 42 वर्षीय बबलू पुत्र हरिश्चंद्र के रूप में हुई है। 
 
बिजनौर के शेरकोट क्षेत्र में होली मनाने आया एक व्यक्ति नहर में डूब गया। उसकी पहचान नगीना तहसील के गांव कठेर निवासी 42 वर्षीय बबलू पुत्र हरिश्चंद्र के रूप में हुई है। READ ALSO:-बिजनौर: होली पर सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल, मुस्लिम समुदाय ने पुलिसकर्मियों पर की पुष्प वर्षा

 

शुक्रवार को बबलू होली मनाने शेरकोट के गांव वाजिदपुर में अपने ससुर के घर आया था। अपने रिश्तेदार राजकुमार पुत्र इंद्र सिंह के साथ शराब पीने के बाद वह नहाने के लिए शहजादपुर खिजरपुर स्थित नहर में कूद गया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। 

 

मामा के ससुर ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस व परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे एसआई विनोद कुमार ने गोताखोरों की मदद से नहर में तलाशी अभियान शुरू कराया। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग पाया है। 

 

शेरकोट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया:
"नहर में डूबे व्यक्ति की तलाश जारी है, और हम सभी प्रयास कर रहे हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है।"

 

परिजनों और पुलिस की मेहनत से अब तक शव का पता नहीं चल पाया है, लेकिन तलाशी अभियान जारी है।