बिजनौर: होली पर सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल, मुस्लिम समुदाय ने पुलिसकर्मियों पर की पुष्प वर्षा
मंडावली क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय ने पुलिसकर्मियों का स्वागत किया, जिलेभर में पुलिस ने धूमधाम से मनाई होली
Mar 15, 2025, 16:05 IST
|

बिजनौर जिले में होली के अवसर पर सांप्रदायिक सद्भाव का एक खूबसूरत दृश्य देखने को मिला। जिले के मंडावली क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने होली मना रहे पुलिसकर्मियों का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। यह घटना आपसी भाईचारे और सौहार्द का एक शानदार उदाहरण है।READ ALSO:-मेरठ: दिल्ली रोड पर रैपिड रेल के चलते संकरी हुई सड़क, चौड़ीकरण के लिए भूमि विवाद बना रोड़ा, समाधान के लिए 17 मार्च को होगी बैठक
जिले के पुलिस विभाग ने भी होली का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया। जिले के सभी 21 थानों में पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इसके अतिरिक्त, बिजनौर पुलिस लाइन में भी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने जमकर होली खेली और खुशियां मनाईं।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव वाजपेयी और एसपी ग्रामीण राम अर्ज के आवास पर भी होली के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने आपस में रंग लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी।
गौरतलब है कि कल देशभर में होली का त्योहार मनाया गया था, जिसके दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मी मुस्तैद थे। ऐसे में बिजनौर के मंडावली में मुस्लिम समुदाय द्वारा पुलिसकर्मियों का इस तरह स्वागत करना सांप्रदायिक एकता और सद्भावना का एक महत्वपूर्ण संदेश देता है।
