बिजनौर: होली पर सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल, मुस्लिम समुदाय ने पुलिसकर्मियों पर की पुष्प वर्षा

 मंडावली क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय ने पुलिसकर्मियों का स्वागत किया, जिलेभर में पुलिस ने धूमधाम से मनाई होली
 | 
MANDWALI
बिजनौर जिले में होली के अवसर पर सांप्रदायिक सद्भाव का एक खूबसूरत दृश्य देखने को मिला। जिले के मंडावली क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने होली मना रहे पुलिसकर्मियों का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। यह घटना आपसी भाईचारे और सौहार्द का एक शानदार उदाहरण है।READ ALSO:-मेरठ: दिल्ली रोड पर रैपिड रेल के चलते संकरी हुई सड़क, चौड़ीकरण के लिए भूमि विवाद बना रोड़ा, समाधान के लिए 17 मार्च को होगी बैठक

 

जिले के पुलिस विभाग ने भी होली का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया। जिले के सभी 21 थानों में पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इसके अतिरिक्त, बिजनौर पुलिस लाइन में भी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने जमकर होली खेली और खुशियां मनाईं।

 


पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव वाजपेयी और एसपी ग्रामीण राम अर्ज के आवास पर भी होली के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने आपस में रंग लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी।

 OMEGA

गौरतलब है कि कल देशभर में होली का त्योहार मनाया गया था, जिसके दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मी मुस्तैद थे। ऐसे में बिजनौर के मंडावली में मुस्लिम समुदाय द्वारा पुलिसकर्मियों का इस तरह स्वागत करना सांप्रदायिक एकता और सद्भावना का एक महत्वपूर्ण संदेश देता है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।