बिजनौर : बर्थडे के नाम पर हाईवे पर लग्जरी गाड़ियों में रईसजादों ने मचाया हुड़दंग, केक काटा और गाड़ियों पर चढ़कर आतिशबाजी के साथ किए स्टंट...

बिजनौर मेरठ पौड़ी हाईवे भंडेडा टोल प्लाजा के पास एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ युवक बर्थडे पार्टी के नाम पर हुड़दंग मचाते नजर आ रहे हैं। वे हाईवे पर गाड़ी पर खड़े होकर हाथ में पटाखे लेकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं।
 
बिजनौर के मेरठ-पौड़ी हाईवे फोरलेन स्थित भंडेडा टोल प्लाजा के पास रईसजादों ने जन्मदिन के नाम पर खूब उत्पात मचाया। उन्होंने हाईवे के बीचोंबीच केक काटा और आतिशबाजी की। वे हाथों में आतिशबाजी लेकर वाहनों पर खड़े हो गए। वाहनों को मोड़कर स्टंट भी किए। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा। लोग डरे रहे। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। बताया जा रहा है कि मामला दस दिन पुराना है। युवक नजीबाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। READ ALSO:-UP : पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भड़के, मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र और अब अमित शाह से मिलेंगे, और बताई सुरक्षा हटाए जाने की बताई वजह

 

एक मिनट तीस सेकेंड का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उत्तराखंड नंबर की लग्जरी कारों में सवार 40-50 युवक किरतपुर थाना क्षेत्र के भंडेडा टोल प्लाजा के पास फोरलेन पर पहुंचते हैं। कुछ देर बाद युवकों ने टोल के ठीक सामने फोरलेन पर अपने दोस्त का जन्मदिन का केक काटा। उन्होंने बैकग्राउंड में 'यार गामा से आए हैं' गाना बजाकर आतिशबाजी शुरू कर दी। 

 


वाहनों पर चढ़कर रील बनाने लगे
हाईवे पर एक साथ कई स्थानों पर आतिशबाजी की गई। युवक हाथों में आतिशबाजी लेकर वाहनों पर चढ़ गए और वाहनों को घुमाकर रील बनाने लगे। यह नजारा देख राहगीर सहम गए। सोमवार को इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक नजीबाबाद में रहने वाले एक रईस व्यक्ति का वीडियो बनाने आए थे। जिसमें युवक के दोस्त और परिचित शामिल थे। इस जश्न में शामिल सभी वाहन उत्तराखंड नंबर के हैं। वीडियो दस दिन पुराना है। अब इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। एसपी अभिषेक झा ने इसकी जांच सीओ नजीबाबाद को सौंप दी है।

 

मामला संज्ञान में आया है। वीडियो मिल गया है। इसकी जांच सीओ नजीबाबाद को सौंप दी गई है। वीडियो के आधार पर युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभिषेक झा, एसपी

 

यह वीडियो दस दिन पुराना है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एक कांस्टेबल मौके पर पहुंचा और सभी को समझाकर भगा दिया। प्रदीप यादव, प्रबंधक भंडेडा टोल प्लाजा

 

वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस
अति सुरक्षित माने जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर रईसजादों ने ऐसा जश्न मनाया कि पूरी कानून व्यवस्था को चुनौती दे दी। करीब आधे घंटे तक युवकों ने कानून से बेखौफ होकर अपनी दबंगई, जश्न और मौजमस्ती दिखाई। राजमार्ग पर सुरक्षा की गारंटी देने वाली पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस महज औपचारिकता पूरी कर लौट गई।

 

सीओ ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले नजीबाबाद-किरतपुर पुलिस सीमा विवाद बताकर मामले से पल्ला झाड़ रही थी। सवाल यह उठता है कि वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस जागी। इससे पहले रईसजादों ने कानून से बेखौफ होकर महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग पर खूब उत्पात मचाया।