बिजनौर : पति ने पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या की, खुद भी जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस जांच में जुटी
बिजनौर कोतवाली क्षेत्र के बुल्ला चौराहे के पास रांघड़ान मोहल्ले में पति निजामुद्दीन ने अपनी पत्नी इसराना की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना के बाद निजामुद्दीन ने भी आत्महत्या करने के इरादे से जहरीला पदार्थ पी लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
Updated: Nov 3, 2024, 13:39 IST
बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के बुल्ला चौराहे के पास दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और फिर खुद भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।READ ALSO:-UP : साधु बनकर मुस्लिम युवक मांग रहे थे दक्षिणा, तीनों के मुख से सच्चाई सुन उड़े सबके होश....
जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था। इसके चलते पत्नी इकराना पति निजामुद्दीन से अलग रहने लगी थी। रविवार सुबह 4 बजे निजामुद्दीन ने पत्नी इकराना को घर बुलाया और बात करने की कोशिश की, लेकिन बातचीत के दौरान बात बिगड़ गई। इसी विवाद के चलते पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद पति ने खुद भी जहर खा लिया।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद एसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेयी, सीओ सिटी संग्राम सिंह और शहर कोतवाल उदय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जांच की। निजामुद्दीन की शादी 16 साल पहले इकराना से हुई थी। दोनों के पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं।
आस-पास रहने वाले लोगों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इससे पहले भी 1 जनवरी 2024 को निजामुद्दीन ने अपनी पत्नी इसराना पर तेजाब फेंका था, जिसके बाद पीड़िता ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों के बीच मुकदमेबाजी की प्रक्रिया भी चल रही थी।
पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसपी सिटी संजीव वाजपेयी का बयान
एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया, "हमें सूचना मिली कि बुल्ला चौराहे के पास एक घर में महिला की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि महिला की चाकू घोंपकर हत्या की गई है। आरोपी पति को भी जहरीला पदार्थ खाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।"
एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया, "हमें सूचना मिली कि बुल्ला चौराहे के पास एक घर में महिला की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि महिला की चाकू घोंपकर हत्या की गई है। आरोपी पति को भी जहरीला पदार्थ खाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।"