बिजनौर : पति ने पत्नी के खिलाफ रची साजिश, डॉक्टरों की मदद से घोषित कर दिया उसे पागल.....
उत्तर प्रदेश में बिजनौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक ने कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए अपनी पूरी तरह स्वस्थ पत्नी को डॉक्टर की मिलीभगत से पागल घोषित करवा दिया।
Updated: Sep 26, 2024, 14:37 IST
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के किरतपुर क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी अनिल कुमार ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ साजिश रची। पति ने डॉक्टरों से मिलीभगत कर अपनी पत्नी को पागल घोषित कर दिया। साजिश रचते हुए पति उसे डॉक्टर के पास ले गया और अपनी पत्नी से कहा कि वह उसका प्रमाण पत्र बनवा रहा है। जब पीड़ित महिला को अपने पति की करतूत का पता चला तो वह अब पागल प्रमाण पत्र निरस्त कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगा रही है। READ ALSO:-मेरठ: योगा एक्स्प्रेस के सामने कुदा युवक, शरीर के चिथड़े बिखर गए
जानिए क्या है पूरा मामला दरअसल किरतपुर क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी घनश्याम की बेटी पारुल की शादी करीब 5 साल पहले अनिल कुमार से हुई थी, जो थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का रहने वाला है। शुरुआती दौर में दोनों के बीच सबकुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन एक साल से दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए। जब पति को लगा कि उसकी पत्नी उसे कानूनी पचड़ों में उलझा सकती है तो उसने सरकारी डॉक्टर की मदद से अपनी पत्नी को 70 फीसदी से ज्यादा मानसिक रूप से बीमार घोषित करवा दिया।
मनोचिकित्सक का बयान
महिला को मानसिक रूप से बीमार बताने वाले डॉ. नितिन कुमार जिला अस्पताल में मनोचिकित्सक के पद पर तैनात हैं। उनका मानना है कि उन्होंने साक्षात्कार में महिला को 70 फीसदी मानसिक रूप से बीमार पाया है।
महिला को मानसिक रूप से बीमार बताने वाले डॉ. नितिन कुमार जिला अस्पताल में मनोचिकित्सक के पद पर तैनात हैं। उनका मानना है कि उन्होंने साक्षात्कार में महिला को 70 फीसदी मानसिक रूप से बीमार पाया है।
मेडिकल सर्टिफिकेट रद्द करने की बात
अब मामला बढ़ने के बाद महिला का मेडिकल सर्टिफिकेट रद्द करने की बात हो रही है, जबकि सीएमओ जांच की बात कह रहे हैं।
अब मामला बढ़ने के बाद महिला का मेडिकल सर्टिफिकेट रद्द करने की बात हो रही है, जबकि सीएमओ जांच की बात कह रहे हैं।