मेरठ: योगा एक्स्प्रेस के सामने कुदा युवक, शरीर के चिथड़े बिखर गए
मेरठ के नामचीन स्कूल में म्यूजिक टीचर युवकने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस आत्महत्या की जांच में जुटी है।
मेरठ के एक प्रसिद्ध स्कूल के म्यूजिक टीचर ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। मेरठ के जितौली रेलवे ब्रिज के पास बुधवार शाम एक युवक घूंट दिखाई दिया था। आसपास के लोगों के अनुसार वह कभी टहलता और कभी बैठ जाता लेकिन जैसे ही योगा एक्सप्रेस आयी युवक ट्रेन के सामने कूद गया। आसपास के लोग कुछ समज पाए उससे पहले युवक के शरीर के चिथड़े बिखर गए। जेब से मिले पर्चे पर लिखे नाम-पते, मोबाइल नंबर से उनकी पहचान की गई। अब पुलिस आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद है या स्कूल से जुड़ा है, इसकी जांच में जुट गई है।
सूचना पर तत्काल जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक से शव को हटाते हुए शिनाख्त का प्रयास किया। मृतक के जेब से मिली पर्ची से उसकी पहचान मेरठ के गंगानगर एम-475 निवासी संजय सक्सेना के रूप में हुई। संजय सक्सेना मेडिकल क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध केएल इंटरनेशनल स्कूल में म्यूजिक टीचर थे।
जांच के बाद ही पता चलेगा आत्महत्या का कारण
एसपी सिटी आयुष बिक्रम सिंह ने बताया की संजय सक्सेना के परिजन को घटना की जानकारी दी। अभी फिलहाल दो एंगल पर आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पहला पारिवारिक, दूसरा स्कूल का तो कोई विवाद नही है जांच के बाद की आत्महत्या किन कारणों से की है खुलासा हो पाएगा ।