मुरादाबाद मंडल के आयुक्त आंजनेय कुमार ने बिजनौर कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण, कार्यालयों में सुधार के दिए निर्देश

मुरादाबाद मंडल के आयुक्त आंजनेय कुमार ने कार्यालयों का किया गहन निरीक्षण, व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश
 
मुरादाबाद मंडल के आयुक्त आंजनेय कुमार ने आज बिजनौर कलेक्ट्रेट का दौरा किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी कार्यालयों का बारीकी से निरीक्षण किया। कमिश्नर ने इस दौरान खनन विभाग, नजारत कार्यालय, शस्त्र अनुभाग और रिकॉर्ड रूम सहित सभी महत्वपूर्ण पटलों की जांच की। उन्होंने प्रत्येक कार्यालय कक्ष में प्रवेश कर वहां रखी सेफ अलमारियों से रजिस्टर निकालकर स्वयं उनकी जांच की।READ ALSO:-बिजनौर: तलाक के बाद पिता के पास रह रही डेढ़ साल की बच्ची की टब में डूबकर मौत, मां ने लगाया हत्या का आरोप

 

निरीक्षण के दौरान आयुक्त को रजिस्टरों के रखरखाव में कई तरह की कमियां मिलीं। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने तत्काल प्रभाव से सभी रजिस्टरों को दुरुस्त करने और उन्हें सही तरीके से व्यवस्थित रखने के सख्त निर्देश दिए।

 

 

कमिश्नर ने आगे कहा कि भविष्य में कार्यालय के कामकाज को और अधिक बेहतर बनाने तथा इसे आम जनता के लिए अधिक सुलभ और मित्रवत बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस निरीक्षण के दौरान बिजनौर की जिलाधिकारी जसजीत कौर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी (सदर) हर्ष चावला और उपजिलाधिकारी (नगीना) अवनीश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।