बिजनौर : धामपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, 262 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया

बिजनौर। 27 जनवरी, 2025 को विकासखंड अल्हेपुर, धामपुर में एक भव्य मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में 262 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।
 
DHAMPUR
बिजनौर जिला प्रभारी अनिल कुमार शर्मा खबरी लाल मीडिया। बिजनौर। 27 जनवरी, 2025 को विकासखंड अल्हेपुर, धामपुर में एक भव्य मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में 262 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। यह आयोजन जिलाधिकारी बिजनौर, खंड विकास अधिकारी अल्हेपुर धामपुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी बिजनौर और मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर की देखरेख में आयोजित किया गया था।Read also:-IRCTC: भारतीय रेलवे की आपातकालीन टिकट प्रणाली पर खड़े हुए सवाल, तत्काल टिकट नहीं होता बुक

 

समारोह के मुख्य अतिथि माननीय अशोक कुमार राणा विधायक धामपुर रहे तथा अति विशिष्ट अतिथि राणा प्रियंका सिंह निदेशक उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक लिमिटेड लखनऊ, भूपेंद्र चौहान जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बिजनौर तथा विशिष्ट अतिथि क्षमता हेमलता चौहान ब्लॉक प्रमुख अल्हेपुर धामपुर रहीं।

 

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि:
  • माननीय अशोक कुमार राणा (विधायक, धामपुर)
  • राणा प्रियंका सिंह (निदेशक, उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, लखनऊ)
  • भूपेंद्र चौहान (जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, बिजनौर)
  • क्षमता हेमलता चौहान (ब्लॉक प्रमुख, अल्हेपुर धामपुर)

 

विवाह समारोह:
मुन्नी देवी मंदिर, धामपुर में सभी 262 जोड़ों का विवाह आचार्य और पंडितों द्वारा विधि विधान से संपन्न कराया गया। माननीय अशोक कुमार राणा (विधायक, धामपुर) के प्रयासों से प्रत्येक जोड़े को शगुन के रूप में सामान दिया गया।

 

विवाह समारोह: माननीय अशोक कुमार राणा विधायक धामपुर के प्रयास से मुन्नी देवी मंदिर धामपुर में आचार्य एवं पंडितों द्वारा सभी 262 जोड़ों का सामूहिक विवाह रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया गया तथा प्रत्येक जोड़े को शगुन के रूप में सामान दिया गया, जिसके पश्चात समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ।