IRCTC: भारतीय रेलवे की आपातकालीन टिकट प्रणाली पर खड़े हुए सवाल, तत्काल टिकट नहीं होता बुक
भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए सिस्टम में कई बदलाव करता है। लेकिन इसके बावजूद लोगों को समय पर टिकट नहीं मिल पाते हैं। जिसके चलते IRCTC को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
Jan 27, 2025, 15:28 IST
|

भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए सिस्टम में कई बदलाव करता है। लेकिन इसके बावजूद लोगों को समय पर टिकट नहीं मिल पाते हैं। जिसके चलते IRCTC को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर एक यूजर को तत्काल टिकट बुक करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। इस पर एक यूजर ने रेल मंत्री के लिए एक्स पर पोस्ट किया। जिसमें उसने लिखा कि रेल मंत्री को एक बार तत्काल ट्रेन टिकट बुक करके देखना चाहिए।Read Also:-मेरठ : 18 साल के लड़के की गला रेतकर हत्या, पैसे को लेकर दोस्तों से हुआ था झगड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार
तत्काल टिकट बुक नहीं होते
ट्रेनों की तत्काल बुकिंग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बहस शुरू हो गई है। जिसमें एक यूजर ने रेल मंत्री के संज्ञान में यह समस्या लाने के लिए पोस्ट किया। जिसमें लिखा था कि रेल मंत्री को तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए एक बार IRCTC की वेबसाइट का इस्तेमाल करके जरूर देखना चाहिए। उसने लिखा कि तत्काल टिकट बुक करने के समय सुबह 10 बजे वेबसाइट या ऐप काम नहीं करता है। वहीं, जब तक आप लॉग इन करते हैं, तब तक सभी टिकट खत्म हो जाते हैं।
ट्रेनों की तत्काल बुकिंग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बहस शुरू हो गई है। जिसमें एक यूजर ने रेल मंत्री के संज्ञान में यह समस्या लाने के लिए पोस्ट किया। जिसमें लिखा था कि रेल मंत्री को तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए एक बार IRCTC की वेबसाइट का इस्तेमाल करके जरूर देखना चाहिए। उसने लिखा कि तत्काल टिकट बुक करने के समय सुबह 10 बजे वेबसाइट या ऐप काम नहीं करता है। वहीं, जब तक आप लॉग इन करते हैं, तब तक सभी टिकट खत्म हो जाते हैं।
पोस्ट वायरल हो गया
टिकट को लेकर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। कई यूजर्स ने इस बात पर सहमति जताई और वेबसाइट के ठीक 10 बजे डाउन होने पर अपने अनुभव शेयर किए। वहीं, कुछ यूजर्स ने IRCTC को इसमें सुधार करने का सुझाव दिया। एक यूजर ने एजेंट्स को टिकट न मिलने का कारण भी बताया। जिसमें कहा गया कि वे ज्यादा टिकट खरीदकर ब्लैक में बेच देते हैं।
IRCTC की Zomato, Ola या Uber से तुलना
रवि सुत्तंजानी ने IRCTC की तुलना Zomato से की। जिसमें कहा गया कि Zomato हर दिन लाखों ऑर्डर की व्यवस्था करता है। वहीं, पीक ऑवर्स या त्योहारों के दौरान ये ऑर्डर बढ़ जाते हैं। इसके अलावा Ola, Uber भी बड़े ऑर्डर हैंडल करते हैं। हालांकि, IRCTC की तुलना पर एक यूजर ने इसे मूर्खतापूर्ण तुलना बताया।
