बिजनौर : सगाई के तीन दिन पहले भगा ले गया प्रेमी, गांव की पंचायत ने युवक के परिवार का किया बहिष्कार
बिजनौर के धामपुर के स्योहारा थाना क्षेत्र के हसनपुर पालकी गांव में एक युवक अपनी सगाई से तीन दिन पहले प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। इस घटना से लड़की के परिवार में हड़कंप मच गया और गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने युवक के परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का फरमान सुनाया।
Updated: Dec 1, 2024, 21:32 IST

बिजनौर के धामपुर के स्योहारा थाना क्षेत्र के हसनपुर पालकी गांव में एक युवक अपनी सगाई से तीन दिन पहले प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। इस घटना से लड़की के परिवार में हड़कंप मच गया और गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने युवक के परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का फरमान जारी कर दिया।READ ALSO:- मेरठ : नवजात को गोद लेने आगे आए लोग, एक दिन के बेटे को नाले में छोड़ गई कलयुगी मां, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस ने दोनों को बरामद कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने माना कि लड़का और लड़की बालिग हैं और उन्हें साथ रहने की इजाजत दे दी। इसके बाद शुक्रवार को गांव में पंचायत हुई, जिसमें युवक की मां को बेइज्जत किया गया। पंचायत के फैसले पर पूरे गांव ने सहमति जताई।
शनिवार को युवक की मां थाने पहुंची और शिकायत की कि उसे लड़की के परिवार से धमकियां मिल रही हैं। लड़के की मां ने कहा कि मेरे बेटे ने जो किया वह गलत था, लेकिन इसमें मेरा कोई दोष नहीं है। अब इसकी सजा मुझे और मेरे परिवार को क्यों दी जा रही है। युवक की मां ने थाना प्रभारी से सुरक्षा की मांग की।
लड़की के परिजनों ने युवक और उसके चचेरे भाई के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। हालांकि कोर्ट ने दोनों को बालिग मानते हुए साथ रहने की इजाजत दे दी है।
एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि कोर्ट ने लड़के और लड़की को साथ रहने की इजाजत दे दी है। गांव में हुई पंचायत के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, लेकिन मामले की जांच कराई जाएगी।
ग्राम प्रधान सोनू कुमार ने बताया कि पंचायत का मकसद ऐसा सख्त फैसला लेना था, जिससे भविष्य में ऐसी घटना न हो। हालांकि उन्होंने परिवार के बहिष्कार के मामले से अनभिज्ञता जताई।