बिजनौर : हाईवे पर दहाड़ता दिखा गुलदार, वापस भागे बाइक सवार, कार में सवार लोगो ने आराम से बैठे गुलदार का बनाया वीडियो, देखें Video 

ये पूरा मामला बिजनौर नजीबाबाद रोड पर स्वाहेड़ी गांव के पास का बताया जा रहा है, जहां देर रात पुल के पास सड़क पर एक गुलदार बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। गुलदार जोर-जोर से दहाड़ रहा है, तभी वहां से गुजर रहे राहगीरों में हड़कंप मच गया।
 
बिजनौर में गुलदार के आतंक से जहां पूरे जिले में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं गुलदार अब खेतों से निकलकर सड़क पर भी दिखने लगा है। बिजनौर नजीबाबाद हाईवे पर पुल के पास एक गुलदार सड़क पर बैठा दहाड़ रहा है। गुलदार की दहाड़ सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों में हड़कंप मच गया। एक कार सवार ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।READ ALSO:-नूंह के बाद गुरुग्राम-पलवल में भी हिंसा, नूंह में कर्फ्यू, इंटरनेट बंद, उपद्रवियों ने दुकानों में लगाई आग; मुख्यमंत्री ने कहा- ये एक साजिश है

 

पूरा मामला बिजनौर नजीबाबाद रोड पर स्वाहेड़ी गांव के पास का बताया जा रहा है, जहां देर रात पुल के पास सड़क पर एक गुलदार बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। गुलदार जोर-जोर से दहाड़ रहा है, तभी वहां से गुजर रहे राहगीरों में हड़कंप मच जाता है । उधर से गुजर रहे बाइक सवार वाहन मोड़कर वापस चले गए। इसी दौरान कार सवार किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

 


वीडियो में एक गुलदार सड़क पर बैठा नजर आ रहा है। इसके साथ ही वहां से 1 बस गुजरती है, एक बाइक आती हुई दिखाई देती है। बाइक सवार जब गुलदार को देखते हैं तो बाइक पीछे मोड़कर भागते नजर आते हैं और गुलदार आराम से सड़क पर बैठकर दहाड़ रहा है। 

 

वन विभाग की विशेषज्ञ टीम तलाश कर रही है
गुलदार के हमले से इस वर्ष अब तक एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इससे अधिक लोग घायल हुए हैं। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग के विशेषज्ञों की टीम 2 हाथियों के साथ पिछले 2 दिनों से बिजनौर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक गुलदार टीम की पकड़ में नहीं आया है।