नूंह के बाद गुरुग्राम-पलवल में भी हिंसा, नूंह में कर्फ्यू, इंटरनेट बंद, उपद्रवियों ने दुकानों में लगाई आग; मुख्यमंत्री ने कहा- ये एक साजिश है

आग लगने से कुछ ही देर में दुकानें जलकर राख हो गईं। इस दौरान भीड़ ने धार्मिक नारे भी लगाए। इससे पहले गुरुग्राम के सेक्टर-57 में कुछ लोगों ने एक निर्माणाधीन इमारत में आग लगा दी थी। 
 | 
HARYANA
हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान सोमवार को हुई हिंसा और बवाल के बाद मंगलवार को भी तनाव बना रहा। नूंह में 2 अगस्त तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। इलाके में अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं। READ ALSO:-दिल्ली से जयपुर जाना अब होगा सस्ता, इलेक्ट्रिक हाईवे पर दौड़ लगाएंगी अब इलेक्ट्रिक बसे

 

हिंसा नूंह (मेवात) के बाद अब गुरुग्राम तक फैल गई है। इसे देखते हुए इन दोनों जिलों के साथ-साथ रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत और महेंद्रगढ़ समेत 8 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। नूंह में 2 अगस्त तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। 

 


नूंह, फरीदाबाद, गुड़गांव और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद कर दिए गए। नूंह में 1 और 2 अगस्त को होने वाली 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। इधर, हरियाणा पुलिस ने घोषणा की है कि नूंह दंगे में जान गंवाने वाले होम गार्ड नीरज और गुरसेवक सिंह के आश्रितों को 57-57 लाख रुपये दिए जाएंगे। 

 पलवल में उपद्रवियों ने करीब 25-30 झोपड़ियों, दुकानों और गाड़ियों में आग लगा दी।

पलवल में 15-20 अज्ञात लोगों ने होडल के मुख्य बाजार के पास गांधी चौक पर कपड़े की दुकान और सिलाई मशीन की दुकान में तोड़फोड़ और लूटपाट की। 

 

इसके बाद 50-60 लोगों की भीड़ ने परशुराम कॉलोनी की करीब 25-30 झोपड़ियों में आग लगा दी। उपद्रव करने वाले यहीं नहीं रुके, दोपहर को होडल में एक कबाड़ी की दुकान में आग लगा दी गई और सामान से भरे चार ट्रकों में आग लगा दी गई।  पुन्हाना रोड पर पार्किंग में खड़े चार बंद बॉडी कंटेनरों में आग लगा दी गई।

 HAR

इधर, गुरुग्राम के बादशाहपुर में दुकानों में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई। जिसके बाद यहां के बाजार बंद कर दिए गए हैं। युवाओं के एक समूह ने यहां सेक्टर-67 में अंसल सोसायटी के पास चार दुकानों में भी आग लगा दी। हालात तनावपूर्ण होते देख यहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

 नूंह में सोमवार को हिंसा के दौरान भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। पुलिस के वाहनों में आग लगा दी। झड़प के दौरान पुलिस के जवानों को चोटें भी आईं।

हरियाणा में बिगड़ते हालात को देखते हुए मॉल और सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए हैं। सेक्टर 65 स्थित वर्ल्ड मार्क मॉल और बादशाहपुर एरिया मॉल को बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने कंपनियों से घर से काम कराने की भी अपील की है। 

 नूंह हिंसा में 3 की मौत-4 जिलों में धारा 144-गुरुग्राम और फरीदाबाद में स्कूल-कॉलेज बंद, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स

गुरुग्राम जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने पेट्रोल पंप संचालकों को आदेश दिया है कि वे बोतलों या कैन में पेट्रोल और डीजल न दें।

 

मुख्यमंत्री बोले- साजिश के तहत हमला
नूंह हिंसा पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को गृह मंत्री अनिल विज और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा- ये यात्रा हर साल होती थी। कुछ लोगों ने साजिश कर हमला किया है। उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा।

 

ब्रज मंडल यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़क गई
सोमवार को नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया. इससे हिंसा भड़क उठी. दोनों पक्षों में पथराव और फायरिंग हुई। इस दौरान अब तक गुड़गांव के होम गार्ड नीरज और गुरसेवक समेत 5 लोगों की मौत हो चुकी है. 50 से ज्यादा पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और अन्य लोग घायल हुए हैं। 

 monika

उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी अलर्ट
हरियाणा की हिंसा का असर पड़ोसी राज्यों पर भी पड़ा है। राजस्थान के भरतपुर में अलर्ट जारी किया गया है। यहां 4 इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। 

 

उत्तर प्रदेश को हरियाणा से जोड़ने वाली मथुरा की सीमाएं सील कर दी गई हैं। इसके साथ ही मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़ समेत हरियाणा से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। 
whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।