बिजनौर: बैंक मैनेजर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, CBI की गाजियाबाद टीम ने मारा छापा, 6 लाख के लोन के लिए मांगे थे 60 हजार रुपए
बिजनौर के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक को सीबीआई की टीम ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी शाखा प्रबंधक ने खादी ग्रामोद्योग से स्वीकृत फाइल पर लोन देने के एवज में 60 हजार रुपये की मांग की थी।
Updated: Aug 9, 2024, 19:28 IST
खबरीलाल मीडिया, संवाददाता शकील अहमद नूरपुर।केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की गाजियाबाद टीम ने कोटकादर स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बैंक प्रबंधक छह लाख रुपये का लोन पास करने की एवज में रिश्वत की पहली किस्त 30 हजार रुपये ले रहा था। तभी उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। READ ALSO:-बिजनौर : काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर भव्य समारोह, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गुब्बारे उड़ा कर किया उद्घाटन, शहीदों को दी पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि
थाना नगीना देहात क्षेत्र के गांव कोटकादर निवासी सचिन पुत्र धर्मपाल का आरोप है कि उसने आटा चक्की लगाने के लिए खादी ग्रामोद्योग से छह लाख रुपये का लोन स्वीकृत कराकर बैंक में फाइल भरी थी। प्रबंधक ने 10 प्रतिशत की दर से 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जब उसने रिश्वत नहीं दी तो फाइल रिजेक्ट कर दी गई। दो माह बाद फाइल दोबारा बैंक भेजी गई।
प्रबंधक द्वारा दोबारा रिश्वत मांगने पर सचिन ने सीबीआई गाजियाबाद से संपर्क किया। गुरुवार को सीबीआई टीम कोटकादर पहुंची। योजना के तहत सचिन प्रबंधक को 30 हजार रुपये देने गया। फाइल पास होने के बाद 30 हजार रुपये देने की बात तय हुई। मैनेजर ने उससे कहा कि चपरासी मदन को बाहर ले जाकर पैसे दे दो।
सचिन जब ऐसा कर रहा था, तभी सीबीआई की टीम ने मदन को पकड़ लिया और मैनेजर के पास ले गई। टीम बैंक में मैनेजर और चपरासी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर रही है। सीबीआई की पूछताछ गुरुवार शाम 4 बजे शुरू हुई और पूरी रात बैंक के अंदर बैंक मैनेजर से पूछताछ होती रही और जांच चलती रही। 11 से 12 घंटे तक जांच चलती रही और सुबह 4 बजे सीबीआई की जांच पूरी हुई। जांच में बैंक मैनेजर प्रियांशु त्यागी और मदनलाल चपरासी दोषी पाए गए।
आपको बता दें कि यह बैंक मैनेजर काफी समय से रिश्वत ले रहा था। प्रियांशु त्यागी काफी समय से किसानों से रिश्वत ले रहा था। सीबीआई प्रियांशु त्यागी सहारनपुर के गांव नगला और मदन सिंह बिजनौर के गांव हेजरपुर का रहने वाला है। आज सीबीआई की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।