बिजनौर : काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर भव्य समारोह, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गुब्बारे उड़ा कर किया उद्घाटन, शहीदों को दी पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि

 उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर बिजनौर जिले के विकास भवन में आयोजित "शताब्दी महोत्सव" कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
 | 
BIJNOR
खबरीलाल मीडिया, संवाददाता शकील अहमद नूरपुर-बिजनौर में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर विकास भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। READ ALSO:-UP : रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

 

कार्यक्रम में मंत्री ने नेहरू स्टेडियम पहुंचकर काकोरी ट्रेन एक्शन और हर घर तिरंगा अभियान-2024 से संबंधित साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद उन्होंने विकास भवन में काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित अभिलेखों और चित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। 

 


मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों ने भी काकोरी ट्रेन एक्शन और देशभक्ति पर आधारित गीतों और कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति दी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर और नगीना हैंडीक्राफ्ट की घड़ियां देकर सम्मानित किया गया। 

 

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में युवाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है और उनके बलिदान को याद रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने सभी से जाति, वर्ग व भाई-भतीजावाद के भेदभाव से ऊपर उठकर देश सेवा व राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने की अपील की। ​​मंत्री ने कहा कि आज देश व प्रदेश शांति, समृद्धि व शक्ति के नए आयाम स्थापित कर रहा है तथा गुंडों का राज समाप्त हो चुका है। 

 KINATIC

इस दौरान अंकित अग्रवाल, जिलाधिकारी बिजनौर व अभिषेक झा, पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर, अशोक कटारिया, सदस्य विधान परिषद, सतेंद्र सिसोदिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा, स्वामी ओमवेश विधायक चांदपुर, सिकंदर चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष बिजनौर, मौसम, वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे। रेल कार्रवाई में भाग लेने वाले वीर शहीदों को नमन किया गया।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।