बिजनौर : गुलदार के बाद अब हाथियों के झुंड का आतंक, कई बिगाह फसल को हाथियों के झुंड ने किया नष्ट, शिकायत पर भी वन विभाग नही की कोई कार्रवाई....
Jul 6, 2024, 20:00 IST
तेंदुए के आतंक से परेशान बिजनौर के लोगों को अभी तेंदुए से कुछ राहत मिली ही थी। अब हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलों को रौंदना शुरू कर दिया है। हाथियों के झुंड ने कई बीघा फसलें नष्ट कर दी। जिसको लेकर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने खेतों पर पहुंचकर विरोध जताया है।READ ALSO:-मेरठ: इस बार कांवड़ यात्रा में दिखेगा तिरंगा, पूरे कांवड़ मार्ग में सीसीटीवी से कंट्रोल, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा; मुख्य सचिव और DGP ने की बैठक.....
गौरतलब है कि बिजनौर जिले में पिछले 2 सालों से तेंदुए का बहुत आतंक था। तेंदुए मवेशियों से लेकर इंसानों तक को अपना शिकार बना चुके हैं। तेंदुए के आतंक के चलते किसान अपने खेतों पर जाने से भी कतराने लगे हैं। लेकिन इसी बीच किसानों पर एक और आफत आ गई है। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव इनायतपुर के जंगल में हाथियों के झुंड ने किसानों की कई बीघा गन्ने की फसल नष्ट कर दी है।