बिजनौर : अफजलगढ़ में मछली पकड़ते समय तालाब में डूबने से 21 वर्षीय युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
अफजलगढ़। कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़वावाला के निकट तालाब में मछली पकड़ने गए 21 वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गई। कुछ ग्रामीणों ने युवक का शव तालाब में देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर बिना पोस्टमार्टम कराए शव परिजनों को सौंप दिया।
Nov 20, 2024, 22:17 IST
अफजलगढ़। कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़वावाला के निकट तालाब में मछली पकड़ने गए 21 वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गई। कुछ ग्रामीणों ने युवक का शव तालाब में देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर बिना पोस्टमार्टम कराए शव परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। READ ALSO:-बिजनौर : धामपुर के परवेंद्र हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, प्रीति ने प्रेमी के साथ मिलकर ढाई लाख रुपये में कराई पति की हत्या
परिजनों ने बताया कि मृतक युवक की डाक विभाग में नौकरी लग गई थी। अभी तैनाती होने की बात कही जा रही थी। कोतवाली क्षेत्र के गांव गोवर्धनपुर उर्फ नबका निवासी लेखराज का 21 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार बुधवार दोपहर घर से मछली पकड़ने के लिए पास के गांव गढ़वावाला स्थित तालाब पर गया था। मछली पकड़ते समय युवक तालाब के गहरे हिस्से में पहुंच गया जहां अचानक युवक डूबने लगा। युवक के आसपास कोई मौजूद नहीं था। युवक विशाल कुमार की डूबने से मौत हो गई।
देर शाम जब युवक विशाल अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। कुछ ग्रामीणों ने गांव गढ़वावाला स्थित तालाब में युवक का शव देखा। तालाब में शव दिखाई देने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मृतक युवक के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो परिवार में चीख पुकार मच गई और परिजन रोते बिलखते तालाब पर पहुंच गए।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार चतुर्वेदी व हल्का इंचार्ज शेर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने युवक के शव को तालाब से बाहर निकालकर पंचनामा भरा।
परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को अपने साथ ले गए। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे भरा पूरा परिवार रोता हुआ छोड़ गया है। मृतक का पिता मेहनत मजदूरी कर किसी तरह परिवार का पालन पोषण कर रहा था। परिजनों ने बताया कि मृतक युवक की डाक विभाग में नौकरी लग गई थी, लेकिन अभी पोस्टिंग नहीं हुई थी।