बिजनौर : धामपुर के परवेंद्र हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, प्रीति ने प्रेमी के साथ मिलकर ढाई लाख रुपये में कराई पति की हत्या
धामपुर थाने क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुए 45 वर्षीय परविंद्र हत्याकांड में बुधवार को पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। जांच में सामने आया कि ढाई लाख रुपये की सुपारी देकर पत्नी प्रीति और उसके प्रेमी संजय ने परविंद्र की हत्या कराई थी।
Updated: Nov 20, 2024, 20:19 IST
|
बिजनौर। जिला बिजनौर की धामपुर थाना पुलिस ने दो दिन पूर्व हुए परविंद्र हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। परविंद्र की पत्नी प्रीति ने प्रेमी के साथ मिलकर ढाई लाख रुपये में दूसरे लोगों से हत्या कराई थी। पुलिस ने इस मामले में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त दो बाइक, तमंचे, लोहे की रॉड व कुछ नकदी बरामद की है। READ ALSO:-UP : FCI गोदाम में 145 बंदरों की दर्दनाक मौत, हिंदूवादी संगठन और गौ रक्षकों ने किया हंगामा, गोदाम संचालक से पूछताछ जारी
जानकारी के अनुसार धामपुर थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी परविंद्र की बीते 17 नवंबर की शाम को बाइक सवार बदमाशों ने हत्या कर दी थी। मां दयावती ने इस मामले में परविंद्र की पत्नी प्रीति उसके डॉक्टर प्रेमी संजय और तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। धामपुर पुलिस की टीमें घटना करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी थी। बुधवार को पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया। जिसमें सामने आया कि ढाई लाख रुपये की सुपारी देकर पत्नी प्रीति और उसके प्रेमी संजय ने परविंद्र की हत्या कराई थी। घटना के समय प्रीति ने ही पति परविंद्र की लॉकेशन फोन पर संजय को बताई थी।
12 साल पहले की दोस्ती, 10 माह पूर्व मुलाकात के बाद प्यार में बदली
धामपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक पूछताछ में आरोपी डॉक्टर संजय ने बताया कि उसका क्लीनिक थाना स्योहारा के गांव लाम्बाखेडा में है। वहीं, की परविंद्र की पत्नी प्रीति रहने वाली है। उसकी शादी आठ साल पहले धामपुर थाने के दौलतपुर निवासी परविंद्र से हुई थी। संजय और प्रीति सात साल पहले से एक दूसरे को जानते थे, दोनों में गहरी दोस्ती थी। शादी होने पर दूरियां बढ़ गईं। सात साल बाद बीते मार्च माह में प्रीेति अपने मायके गई। वहां उसका बेटा बीमार हुआ तो वह संजय के क्लीनिक पर चली गई। वहां दोनों के बीच बात हुई और फिर से प्यार जाग गया। दोनों में मोबाइल फोन पर बाते होंने लगी। बीते अक्टूबर माह में प्रीति संजय के साथ चली गई थी। हालांकि पुलिस ने बरामद कर लिया था।
धामपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक पूछताछ में आरोपी डॉक्टर संजय ने बताया कि उसका क्लीनिक थाना स्योहारा के गांव लाम्बाखेडा में है। वहीं, की परविंद्र की पत्नी प्रीति रहने वाली है। उसकी शादी आठ साल पहले धामपुर थाने के दौलतपुर निवासी परविंद्र से हुई थी। संजय और प्रीति सात साल पहले से एक दूसरे को जानते थे, दोनों में गहरी दोस्ती थी। शादी होने पर दूरियां बढ़ गईं। सात साल बाद बीते मार्च माह में प्रीेति अपने मायके गई। वहां उसका बेटा बीमार हुआ तो वह संजय के क्लीनिक पर चली गई। वहां दोनों के बीच बात हुई और फिर से प्यार जाग गया। दोनों में मोबाइल फोन पर बाते होंने लगी। बीते अक्टूबर माह में प्रीति संजय के साथ चली गई थी। हालांकि पुलिस ने बरामद कर लिया था।
फर्जी आईडी पर प्रीति को सिमकार्ड दिया
पूछताछ में प्रेमी डॉक्टर ने बताया उसने अपने चचेरे भाई सचिन से फर्जी आईडी पर सिमकार्ड और मोबाइल मंगाकर प्रीति को दिया। दोनों में बातें होने लगी। प्रीति ने परविंद्र द्वारा शराब पीकर मारपीट करने की बात कही थी। जिसके बाद संजय ने प्रीति के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। संजय ने दो तमंचे खरीदे। सचिन ने हत्या के लिए मोहित, सचिन, अभिषेक, हरिओम को संजय से मिलवाया। ढाई लाख रुपये में हत्या की सुपारी दे दी गई। जिसमें 30 हजार रुपये और दो तमंचे एडवांस में दिए गए। जिसके बाद 17 नवंबर की शाम को प्रीति ने परविंद्र के बाजार जाने की बात संजय को बताई। रास्ते में रोकर स्टील की रॉड से वार किया उसके बाद परविंद्र के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पूछताछ में प्रेमी डॉक्टर ने बताया उसने अपने चचेरे भाई सचिन से फर्जी आईडी पर सिमकार्ड और मोबाइल मंगाकर प्रीति को दिया। दोनों में बातें होने लगी। प्रीति ने परविंद्र द्वारा शराब पीकर मारपीट करने की बात कही थी। जिसके बाद संजय ने प्रीति के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। संजय ने दो तमंचे खरीदे। सचिन ने हत्या के लिए मोहित, सचिन, अभिषेक, हरिओम को संजय से मिलवाया। ढाई लाख रुपये में हत्या की सुपारी दे दी गई। जिसमें 30 हजार रुपये और दो तमंचे एडवांस में दिए गए। जिसके बाद 17 नवंबर की शाम को प्रीति ने परविंद्र के बाजार जाने की बात संजय को बताई। रास्ते में रोकर स्टील की रॉड से वार किया उसके बाद परविंद्र के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
6 आरोपी किए गए गिरफ्तार
परिवंद्र की हत्या में पत्नी प्रीति, बिजनौर के थाना स्योहारा गांव लाम्बाखेडा निवासी प्रेमी डॉ. संजय पुत्र भारत सिंह, मोहित पुत्र जयप्रकाश गांव लाम्बाखेडा, सचिन पुत्र विजयपाल निवासी लाम्बाखेडा, अभिषेक पुत्र रम्मन सिंह निवासी ग्राम लाम्बाखेडा, नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव फजलपुर निवासी हरिओम पुत्र सीताराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
परिवंद्र की हत्या में पत्नी प्रीति, बिजनौर के थाना स्योहारा गांव लाम्बाखेडा निवासी प्रेमी डॉ. संजय पुत्र भारत सिंह, मोहित पुत्र जयप्रकाश गांव लाम्बाखेडा, सचिन पुत्र विजयपाल निवासी लाम्बाखेडा, अभिषेक पुत्र रम्मन सिंह निवासी ग्राम लाम्बाखेडा, नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव फजलपुर निवासी हरिओम पुत्र सीताराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
खुलासा करने वाली टीम में यह रहे शामिल
धामपुर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह, स्वाट टीम निरीक्षक सचिन मलिक, सर्विलांस टीम से एसआई विकास कुमार, एसआई राजेश कुमार, एसआई ललित मोहन शर्मा, हेड कॉस्टेबल आलोक शर्मा, अमजद खान, सिपहाी आकाश और अर्जुन शामिल रहे।